19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदरसों के लिए मंत्री ने बांटा फर्नीचर, 1200 मदरसों के लिए की घोषणा

( madarsa news ) प्रदेश के मदरसों ( madarsa news ) के लिए अच्छी खबर है। अब मदरसों को 10 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट बनाया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ( Minority Affairs Minister Saleh Mohammed ) ने रामगढ़ मोड़ स्थित हज हाउस ( haj house ) में मदरसों को फर्नीचर वितरण के दौरान यह बात कही।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 07, 2019

मदरसों के लिए मंत्री ने बांटा फर्नीचर, 1200 मदरसों के लिए की घोषणा

मदरसों के लिए मंत्री ने बांटा फर्नीचर, 1200 मदरसों के लिए की घोषणा

जयपुर.
प्रदेश के मदरसों ( madarsa news ) के लिए अच्छी खबर है। अब मदरसों को 10 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट बनाया जाएगा। ताकि मदरसों में आने वाले बच्चों को बेहतर तालीम मिल सके। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ( Minority Affairs Minister Saleh Mohammed ) ने रामगढ़ मोड़ स्थित हज हाउस ( haj house ) में मदरसों को फर्नीचर वितरण के दौरान यह बात कही।

शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में दस करोड़ रुपए मदरसों को स्मार्ट बनाने के लिए दिए हैं। मदरसों के चहुंमुखी विकास के लिए मदरसा अधिनियम तैयार किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अच्छे परिणाम लाने पर राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर मदरसा इकरा तालिमुल कुरआन बड़ा पार्क, तोपखाना हुजूरी घाटगेट को फर्नीचर का वितरण किया गया। साथ ही 88 पंजीकृत मदरसों को फर्नीचर वितरण के प्रमाण पत्र दिए गए।

1200 मदरसों को मिलेगा 50-50 हजार रुपए का फर्नीचर

राज्य स्तर पर 1200 पंजीकृत मदरसों में 50-50 हजार रुपए का फर्नीचर दिया जाएगा। इस मौके पर विधायक अमीन कागजी, हज कमेटी के प्रशासक जमीर अहमद कुरैशी, राजस्थान मदरसा बोर्ड की सचिव निशा मीणा, विभाग की अतिरिक्त निदेशक गुंजन सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह खबरें भी पढ़ें...

अपने घर से ही चला रखा था अवैध शराब का धंधा, भारी मात्रा में शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार


डेढ़ घंटे चला झमाझम का दौर, भंवरमाता में 70 फिट ऊंचाई से गिरने वाले झरने का बढ़ा वेग

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने गेस्ट हाउस में कई बार किया बलात्कार