केतळी ज्यादा गर्म
जोधपुरPublished: Mar 02, 2023 05:24:05 pm
पॉलिटिकल डायरी


केतळी ज्यादा गर्म
संदीप पुरोहित चाय कम गर्म थी, केतळी कहीं ज्यादा गर्म है मारवाड़ में। नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इससे माहौल गरमा तो गया है, पर लगे हुए आरोप-प्रत्यारोपों का कहीं कोई असर नहीं दिख रहा। न तो कहीं कोई कार्रवाई हो रही है और न ही जनता उद्वेलित हो रही है।