1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सबसे अधिक महंगाई वाले टॉप 5 स्टेट में शामिल, दूसरे चार के नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे

Rajasthan Most Expensive : देश में राजस्थान सबसे अधिक महंगाई वाले टॉप 5 राज्यों में शामिल है। जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर राजस्थान सबसे अधिक 9.66 फीसद है। और अगर देश में बात करें तो यह 7.44 पर पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification
rajasthan.jpg

राजस्थान में सबसे अधिक महंगाई

देश में जुलाई, 2023 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44 फीसद पर पहुंच गई, वहीं राजस्थान में यह दर देश में सबसे ज्यादा 9.66 फीसद बढ़ी है। राजस्थान में महंगाई की दर पिछले एक साल से हर माह राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी है और यह देश के सर्वाधिक महंगाई वाले टॉप 5 राज्यों में शामिल है। 2023 में अब तक हर माह औसत महंगाई 5.6 फीसद बढ़ी है, वहीं राजस्थान में इस दौरान महंगाई हर माह सालाना 6.5 फीसद की दर से बढ़ी है। हरी सब्जियों-अनाज के साथ राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य राज्यों से अधिक होने से वस्तुओं व उत्पादों की ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ गई है। इससे भी प्रदेश में महंगाई बढ़ी है। राज्स्थान के ग्रामीण इलाकों में जहां महंगाई दर 9 फीसद के आसपास रही, वहीं शहरों में महंगाई जुलाई में 10.4 फीसद बढ़ी है। यानी उत्तराखंड के बाद राजस्थान के शहरों में सबसे अधिक महंगाई बढ़ी है।

मसाले 150 फीसद व सब्जियां हुई दोगुनी

मसालों की कीमतें जनवरी 2023 से अब तक साठ से 150 फीसद तक बढ़ी है। वहीं सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गईं हैं।



साल 2023 में सबसे अधिक महंगाई वाला राज्य

तेलंगाना - 7.10 फीसद
हरियाणा - 6.78 फीसद
उत्तराखंड - 6.62 फीसद
तमिलनाडु - 6.55 फीसद
राजस्थान - 6.50 फीसद

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election: 60 नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, 8 मंत्रियों और 35 विधायकों का कट सकता है टिकट!

राज्य में राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी महंगाई

माह - औसत - राजस्थान

नवंबर - 5.88 फीसद - 6.71 फीसद

दिसंबर - 5.72 फीसद - 6.22 फीसद

जनवरी - 6.52 फीसद - 6.71 फीसद

फरवरी - 6.44 फीसद - 6.78फीसद

मार्च - 5.66 फीसद - 5.99 फीसद

अप्रेल - 4.70 फीसद - 5.41 फीसद

मई - 4.31 फीसद - 4.71 फीसद

जून - 4.81 फीसद - 5.05 फीसद

जुलाई - 7.44 फीसद - 9.66 फीसद।

यह भी पढ़ें - भर्ती में महिलाओं के छाती की माप पर राजस्थान हाईकोर्ट नाराज, कहा - यह है गरिमा के प्रतिकूल