
राजस्थान में सबसे अधिक महंगाई
देश में जुलाई, 2023 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44 फीसद पर पहुंच गई, वहीं राजस्थान में यह दर देश में सबसे ज्यादा 9.66 फीसद बढ़ी है। राजस्थान में महंगाई की दर पिछले एक साल से हर माह राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी है और यह देश के सर्वाधिक महंगाई वाले टॉप 5 राज्यों में शामिल है। 2023 में अब तक हर माह औसत महंगाई 5.6 फीसद बढ़ी है, वहीं राजस्थान में इस दौरान महंगाई हर माह सालाना 6.5 फीसद की दर से बढ़ी है। हरी सब्जियों-अनाज के साथ राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य राज्यों से अधिक होने से वस्तुओं व उत्पादों की ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ गई है। इससे भी प्रदेश में महंगाई बढ़ी है। राज्स्थान के ग्रामीण इलाकों में जहां महंगाई दर 9 फीसद के आसपास रही, वहीं शहरों में महंगाई जुलाई में 10.4 फीसद बढ़ी है। यानी उत्तराखंड के बाद राजस्थान के शहरों में सबसे अधिक महंगाई बढ़ी है।
मसाले 150 फीसद व सब्जियां हुई दोगुनी
मसालों की कीमतें जनवरी 2023 से अब तक साठ से 150 फीसद तक बढ़ी है। वहीं सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गईं हैं।
साल 2023 में सबसे अधिक महंगाई वाला राज्य
तेलंगाना - 7.10 फीसद
हरियाणा - 6.78 फीसद
उत्तराखंड - 6.62 फीसद
तमिलनाडु - 6.55 फीसद
राजस्थान - 6.50 फीसद
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election: 60 नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, 8 मंत्रियों और 35 विधायकों का कट सकता है टिकट!
राज्य में राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी महंगाई
माह - औसत - राजस्थान
नवंबर - 5.88 फीसद - 6.71 फीसद
दिसंबर - 5.72 फीसद - 6.22 फीसद
जनवरी - 6.52 फीसद - 6.71 फीसद
फरवरी - 6.44 फीसद - 6.78फीसद
मार्च - 5.66 फीसद - 5.99 फीसद
अप्रेल - 4.70 फीसद - 5.41 फीसद
मई - 4.31 फीसद - 4.71 फीसद
जून - 4.81 फीसद - 5.05 फीसद
जुलाई - 7.44 फीसद - 9.66 फीसद।
यह भी पढ़ें - भर्ती में महिलाओं के छाती की माप पर राजस्थान हाईकोर्ट नाराज, कहा - यह है गरिमा के प्रतिकूल
Updated on:
17 Aug 2023 11:57 am
Published on:
17 Aug 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
