8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Monsoon: कोटा डिवीजन में सर्वाधिक मूसलाधार, 28 जिले तरतबर, 3, 4 अगस्त को इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून की एंट्री ने राज्य के अधिकांश हिस्सों को जमकर भिगोया है। 41 में से 28 जिलों में अब तक बंपर बारिश हुई है। हालांकि अब भी दो जिलों में बारिश का आकंड़ा सामान्य के करीब रहा है। कोटा डिवीजन में इस बार मानसून की सर्वाधिक बारिश दर्ज हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में इस बार तय वक्त से पहले हुई दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री ने राज्य के अधिकांश हिस्सों को जमकर भिगोया है। 41 में से 28 जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। हालांकि अब भी दो जिलों में बारिश का आकंड़ा सामान्य के करीब रहा है। कोटा डिवीजन में इस बार मानसून की सर्वाधिक बारिश अभी तक दर्ज हो चुकी है। वहीं बीते एक जून से 01 अगस्त तक जयपुर डिवीजन में औसत से ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है।

पिछले साल से ज्यादा बरसे मेघ

प्रदेश में इस बार झूमकर आए मानसून ने प्रदेश के 39 जिलों को जमकर भिगोया। जुलाई के अंतिम सप्ताह में सवाईमाधोपुर, कोटा और करौली जिले में हुई अतिभारी बारिश से कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। हालांकि पिछले 24 घंटे में बारिश का दौर आंशिक रूप से थोड़ा धीमा पड़ा है। पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून जमकर मेहरबान रहा है। पिछले साल एक अगस्त तक प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों में ही असामान्य बारिश हुई वहीं इस साल 28 जिलों में अब तक ही अतिभारी बारिश दर्ज हो चुकी है।
प्रदेश में इस साल 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई वहीं पिछले साल इन जिलों की संख्या 21 रही। इस साल उदयपुर और सलूंबर जिले में अभी तक सामान्य बारिश हुई है वहीं पिछले साल एक अगस्त तक 8 जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य रहा।

693 में से 260 डेम लबालब, जमकर छलके

प्रदेश में इस साल एक अगस्त तक छोटे बड़े 693 डेम में से अब तक 260 डेम लबालब होकर छलके हैं। हालांकि अब भी 136 डेम पूरी तरह खाली हैं वहीं 297 बांधों में पानी की आंशिक आवक ही हो सकी है। अभी मानसून प्रदेश में एक्टिव है जिसके चलते जल संसाधन विभाग ने कुछ और डेम आगामी दिनों में छलकने की उम्मीद जताई है।

एक जून से एक अगस्त 2025 तक बारिश

डिवीजन सामान्य बारिश 2025 बारिश मिमी बारिश %
अजमेर 468.34 530.81 + 118.79
भरतपुर 594.72 612.14 + 111.75
बीकानेर 256.40 252.41 + 74.3
जयपुर 488.70 486.97 + 89.09
जोधपुर 289.88 257.30 + 122.83
कोटा 774.45 859.27+ 122.83
उदयपुर 424.71 403.07 + 85.25

वीकेंड पर इन जिलों में अलर्ट

प्रदेश में वीकेंड पर प्रदेश में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।