
शोभायात्रा के साथ गणपति विसर्जन, गणपति को चढ़ाए छप्पन भोग
बाड़मेर.
शहर के हमीरपुरा स्थित गणपति कार्यक्रम में सिद्धिविनायक युवा ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने भगवान गणपति को ५६ भोग का प्रसाद चढ़ाया। शंकर माली ने बताया कि शनिवार शाम को 108 दीपों से महाआरती की जाएगी। इस मौके पर पवन सिंघवी, पुरूषोत्तम बोहरा,ललित संखलेचा, अमर सिंह चौधरी, छगनसिंह चौहान, जगदीश परमार, लोकेश महाराज, हनुमानसिंह आदि मौजूद रहे।
चौहटन . गणेश चतुर्थी को गणपति प्रतिमाओं की स्थापना के बाद शुक्रवार को उनका शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया गया। कस्बे के गायत्री चौक मौहल्लावासियों व माहेश्वरी समाज की ओर से कार्यक्रम हुआ। चीफलनाडी तालाब में गणपति के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। माहेश्वरी समाज से सजंय, अशोक, धमेन्द्र, कृष्ण, मोहनदान रतनू, सुरेश, मोहित व गायत्री चौक मौहल्ला से चेतन, महावीर, गौतम, शिवलाल, अशोक सहित कई लोग उपस्थित थे।
Published on:
22 Sept 2018 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
