25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री कृष्ण बन कर किया करोड़ों दिलों पर राज, आज अपना घर चलाने के लिए करते हैं ऐसा काम

हमने तो रामानंद सागर वाली ‘श्री कृष्णा’ ही देखी है...तो हमारे कृष्ण तो वही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 12, 2017

ramanand sagar krishna fame

नई दिल्ली: बात हमारे बचपन की है, ये वो वक्त था जब रामानंद सागर के द्वारा आयी श्री कृष्णा सीरीज ने हमारे दिलों को छू लिया था। रविवार की सुबह होते ही टीवी सेट ऑन कर दिए जाते थे और हम अपनी आँखें गढ़ाए श्री कृष्ण सीरियल देखा करते थे। अब अगर देखा जाए तो हम श्री कृष्ण के वास्तविक समय पर पैदा तो हुए नहीं थे इसलिए खुद को उससे जोड़ नहीं पाते। हमने तो रामानंद सागर वाली ‘श्री कृष्णा’ ही देखी है। तो हमारे कृष्ण तो वही हैं। उस समय कृष्ण का रोले निभाने वाले सर्वदमन डी बैनर्जी ने तो अपनी मदमस्त अदाओं से लोगों का मन चुरा ही लिया था।

हम सभी उनकी इतनी सराहना और इज्जत किया करते थे जैसे ये सच में भगवान् श्री कृष्ण ही हैं। उन दिनों पूरे देश का प्यार, सम्मान और अपना-पन सर्वदमन डी बैनर्जी को मिला और उन्होंने भी अपने श्री कृष्ण के उस रोल को बखूबी निभाया।

मुझे नहीं लगता कि मैं गरीब हूं, जिसके ऐसे बच्‍चे हों, वो गरीब कैसे हो सकता है

लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी के ये श्री कृष्ण अब क्या काम करते हैं? हालाँकि टीवी के श्री कृष्ण नाम से मशहूर सर्वदमन डी बैनर्जी ने न सिर्फ सीरियल्स में ही काम किया बल्कि फिल्मों में भी अपनी किस्मत आज़मायी लेकिन जो लोकप्रियता इन्हें श्री कृष्ण के रूप में मिली उतनी सराहना इन्हें फिल्मों में नहीं मिल सकी इसलिए इन्होंने ग्लैमर और बॉलीवुड की दुनिया को बहुत जल्द ही अलविदा कह दिया।

अब आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि आपके टीवी के श्री कृष्ण टीवी को अलविदा कहने के बाद क्या करते हैं। तो बता दें कि दरअसल सर्वदमन डी बैनर्जी इस वक़्त ऋषिकेश में रहते हैं और लोगों को मैडिटेशन करवाते हैं और एक एनजीओ के साथ जुड़े हुए हैं। उनके जिम करते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

खास खबर

ट्रेंडिंग