
Asian Champions Trophy 2024: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल में मेजबान चीन ने पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। चीन ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। अब पाकिस्तान कांस्य पदक के लिए दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से खेलेगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहली बार होगा जब चीनी राष्ट्रीय टीम खिताबी मुकाबले में पहुंची है, जबकि खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे बड़ी टीम पाकिस्तान अब भारत और कोरिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के खिलाफ कांस्य पदक के लिए खेलेगी। चीनी गोलकीपर कैयू वांग ने शूटआउट में क्लीन स्लेट बनाए रखने के अपने प्रयासों में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बेनहाई चेन और चानलियांग लिन ने चीन के लिए गोल किए।
मैच के पहले, युआनलिन लू ने 18वें मिनट में चीन को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाई थी। चीन ने शुरू से ही पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर बड़ा खतरा पेश किया। वे लगातार गोल करने के लिए बेकरार रहे और पोजेशन के लिए लड़ते नजर आए। चीन को घरेलू दर्शकों से मिले समर्थन का फायदा मिला और वह पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के सामने किसी भी क्षेत्र में कम नजर नहीं आई। पाकिस्तान ने 37वें मिनट में अहमद नदीम के ज़रिए एक गोल किया, लेकिन चीन ने इसके बाद कोई गोल नहीं होने दिए और अंतिम समय तक पाकिस्तान को परेशान किया।
समय समाप्त हुआ तो दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इसके बाद मैच शूटआउट में पहुंचा, जहां चीन ने अपना दबदबा दिखाया और पाकिस्तान एक भी गोल नहीं कर सकी। इस तरह पाकिस्तान हारने के बाद फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है और अब उसका मुकाबला कोरिया से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है और अब उनका सामना चीन से 17 सितंबर को होगा।
Updated on:
16 Sept 2024 04:51 pm
Published on:
16 Sept 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
