script

CWG 2022: तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में रचा इतिहास, गुरदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में भारत को जिताया 10वां मेडल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2022 09:16:54 am

Submitted by:

Siddharth Rai

Birmingham CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत लगातार एक के बाद एक मेडल अपने नाम कर रहा है। वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 109 प्लस किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं तेजस्विन शंकर ने हाई जंप के फाइनल में 2.25 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। यह इस साल के इवेंट में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला पदक जीता है।

cwg_gur_tej.jpg

तेजस्विन शंकर और वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह

Commonwealth Games 2022 day 7 Live Updates: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन देर रात भारत ने दो और मेडल अपने नाम किए। वेटलिफ्टिंग में गुरदीप सिंह ने 109 प्लस किलो वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जिताया। वहीं भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर ने हाई जंप के फाइनल में 2.25 मीटर ऊंची कूद लगाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इन दो मेडलों के साथ भारत की मेडल संख्या 18 हो गई है। वहीं यह भरता का वेटलिफ्टिंग में 10वां मेडल था।

26 वर्ष के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया। गुरदीप की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने दूसरे प्रयास में 167 किलो उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 173 किलो नहीं उठा सके। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 207 किलो के साथ शुरूआत की लेकिन 215 किलो का दूसरा प्रयास नाकाम रहा। उन्होंने तीसरे प्रयास में 223 किलो वजन उठाया।

वहीं पाकिस्तान के मुहम्मद नूह बट ने 405 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स के नये रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू को सिल्वर मेडल मिला। एंड्रयू ने 394 किलो वजन उठाया।

यह भी पढ़ें

खेतों में काम कर मजबूत किए हाथ, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल

एथलेटिक्स: हाई जंप में तेजस्विन शंकर को कांस्य

बर्मिंघम खेलों से ऐन पहले वीजा कारणों से भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग लेना मुश्किल लग रहा था। लेकिन उन्होंने देर रात हाई जंप के फाइनल में 2.25 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा उस निराशा को कहीं पीछे छोड़ दिया। शंकर 2.28 मीटर के जंप में सफल नहीं हो सके और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यह इन खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का पहला पदक है।

महिला क्रिकेट: भारत अंतिम चार में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पदक की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की महिला टी-20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने अंतिम ग्रुप मैच में बारबाडोस को 100 रन से शिकस्त दी। ग्रुप में खेले तीन में से दो मैच जीत भारत ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। बारबाडोस के खिलाफ भारत ने जेमिमा रोड्रिग्ज के नाबाद 56 व शेफाली वर्मा के 43 रन के योगदान से 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में बारबाडाेस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 62 रन ही बना सकी। भारत की रेणुका सिंह ने 10 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें

लवप्रीत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, 355 किलो वजन उठा जीता ब्रॉन्ज मेडल

बात दें भारत अबतक 18 पदक जीत चुका है। इसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 10 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं, जबकि तीन पदक जूडो, एक-एक मेडल बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन बॉल्स, स्क्वॉश और एथलेटिक्स में आए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो