scriptCWG 2022: लवप्रीत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, 355 किलो वजन उठा जीता ब्रॉन्ज मेडल | Patrika News

CWG 2022: लवप्रीत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, 355 किलो वजन उठा जीता ब्रॉन्ज मेडल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2022 04:16:57 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

CWG 2022: वेटलिफ्टिंग के 109 किग्रा भार वर्ग में भारत के लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है। स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किग्रा भार उठाया था। वहीं, क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 185 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने मुकाबले में कुल 355 किग्रा भार उठाया। भारत को वेटलिफ्टिंग में नौवां पदक मिला है। वहीं, कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है।

luv.png

लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा भारवर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Commonwealth Games 2022 Weightlifting lovepreet singh: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किग्रा भार उठाया था। वहीं, क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 185 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने मुकाबले में कुल 355 किग्रा भार उठाया।

लवप्रीत ने स्नैच में 157, 161 और 163 किलोग्राम जबकि क्लीन एंड जर्क में 185, 189 और 192 किलोग्राम वजान उठाते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस तरह उन्होंने कुल 355 किग्रा भार उठाया। भारत को वेटलिफ्टिंग में नौवां पदक मिला है। वहीं, कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है।

यह भी पढ़ें

खेतों में काम कर मजबूत किए हाथ, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल

उन्होंने 109 किग्रा कैटेगरी में ही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। यहां पर जीत हासिल कर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था। पंजाब के अमृतसर से आने वाले लवप्रीत ने एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि वह कॉमनवेल्थ जूनियर चैम्पियन भी रह चुके हैं।

यह भारत का कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में 14वां पदक है। वहीं वेटलिफ्टिंग में 9वां पदक है। इसके अलावा भारत को जूडो में 2 मेडल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स में 1-1 मेडल मिले हैं। इस तरह भारत ने अब तक 5 गोल्ड, 5 सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते हैं। वेटलिफ्टिंग में अपने-अपने भारवर्ग में मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने स्वर्ण, बिंदियारानी देवी, संकेत महादेव और विकास ठाकुर ने रजत और हरजिंदर कौर और गुरुराजा ने कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक पर श्रीकांत ने दिया विवादित बयान, कहा – वे कोई फिनिशर नहीं


भारत के पदक विजेता –

6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
5 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम
3 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो