
omicron patients suffered the night sweats during covid infection
Central Government Letter to States: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी आ गई है. कोरोना के फिर से बढ़ते मामले और इसके खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को खास निर्देश दिया है. केंद्र ने इन राज्यों से सीधे तौर पर कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाइए. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाण, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखा है. केंद्र ने इन राज्यों को कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पताल स्तर की तैयारियां मजबूत करने और तेजी से वैक्सीनेशन करने और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है.
देश में ओमिक्रॉन के मामले 900 के पार
केंद्र ने सभी राज्यों को चेतावनी उस वक्त दिया जब देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में गुरुवार तक ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 961 तक पहुंच गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में 13 हजार से भी ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है.
कोरोना को रोकने के लिए अभी से काम करें राज्य
केंद्र ने इन आठ राज्यों को पत्र लिखकर तत्काल कोविड के लिए उपाय करने के लिए कहा है. केंद्र ने इन राज्यों में कोरोना के अचानक वृद्धि को देखते हुए इन राज्यों को आग्रह किया है. इन राज्यों के बड़े शहरों में कोरना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के मृत्यु दर से राज्यों को बचाने के लिए अभी से कदम उठाने की सलाह दी है. सूत्रों की मानें तो केंद्र ने यह भी कहा कि दिल्ली में लागू जीआरएपी मॉडल को पूरे देश में ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
Published on:
30 Dec 2021 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
