19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकाऊ ओपन: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, मुख्य ड्रॉ में अनमोल और तसनीम मीर

Macau Open: बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशियाई जोड़ी को मात्र 36 मिनट में 21-13, 21-15 से हरा दिया।

2 min read
Google source verification
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी(Photo Credit - IANS)

Macau Open: स्टार भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को मकाऊ में पुरुष युगल के पहले दौर में मलेशिया के लो हैंग यी और एनजी इंग चियोंग पर सीधे गेम में जीत के साथ मकाऊ ओपन सुपर 300 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशियाई जोड़ी को मात्र 36 मिनट में 21-13, 21-15 से हरा दिया।

भारतीय जोड़ी ने दमदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बना ली। मलेशियाई जोड़ी 10-9 के स्कोर पर एक अंक के अंतर पर आ गई, लेकिन सात्विक और चिराग ने बढ़त बनाते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरा गेम ज्यादा प्रतिस्पर्धी रहा, जिसमें मलेशियाई जोड़ी 13-14 तक एक-दूसरे के करीब रही। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने मैच अपने नाम कर लिया।

महिला एकल में, उभरती हुई खिलाड़ी अनमोल खरब और तसनीम मीर ने अपने क्वालीफिकेशन मैचों में शानदार जीत के बाद मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। अनमोल ने अजरबैजान की कीशा फातिमा अज्जाहरा को 21-11, 21-13 से हराया, जबकि तस्नीम ने थाईलैंड की टिडाप्रोन क्लीबयेसुन को तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-17 से हराया।

तस्नीम का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपिक चैंपियन चीन की चेन यू फेई से होगा, जबकि अनमोल का सामना थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा।

हालांकि, शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद के लिए यह अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। उन्हें पहले ही दौर में कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी एक घंटे तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे की लिन शियाओ मिन और पेंग यू वेई से 21-16, 20-22, 15-21 से हार गई।

पुरुष युगल क्वालीफायर में, डिंगकू सिंह कोंथौजम और अमन मोहम्मद ने हांगकांग के लॉ चेउक हिम और येउंग शिंग चोई को 21-18, 21-17 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की। अब अगले दौर में उनका सामना हमवतन पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक के. से होगा।

मिश्रित युगल में, थांड्रांगिनी हेमा नागेंद्र बाबू और प्रिया कोंजेंगबाम भी आगे बढ़े। अब उनका सामना थाईलैंड के फुवानत होरबानलुएकिट और फुंगफा कोरपथम्माकिट से होगा। इस बीच, मीराबा लुवांग मैसनाम का अभियान क्वालिफिकेशन चरण में ही चीन के झू झुआन चेन से 15-21, 21-17, 13-21 से हार के साथ समाप्त हो गया।