6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Neymar leaves Al-Hilal: नेमार के लिए चोट बनी जी का जंजाल, हुआ 902 करोड़ रुपए का नुकसान

Neymar jr: नेमार का करार इस साल 15 जून से 13 जुलाई के बीच होने वाले क्लब विश्व कप के बाद समाप्त होना था।

2 min read
Google source verification

Neymar jr. leaves Al-Hilal: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर हैं, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। 2023 में फ्रांस के शीर्ष क्लब पेरिस सेंट जर्मन को छोड़कर नेमार दो साल के लिए सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से जुड़े थे। इस करार के तहत उन्हें 902 करोड़ रुपए सालाना मिलने थे। लेकिन क्लब के लिए नेमार घाटे का सौदा साबित हुए। इसलिए क्लब ने आपसी सहमति से नेमार के साथ करार समाप्त कर दिया है। वैसे 32 वर्षीय नेमार का करार इस साल 15 जून से 13 जुलाई के बीच होने वाले क्लब विश्व कप के बाद समाप्त होना था। लेकिन नेमार के लगातार अनुपलब्ध रहने के कारण क्लब को यह फैसला लेना पड़ा।

पिछले साल अक्टूबर में फिर हुए चोटिल

नेमार अक्टूबर, 2023 में उरुग्वे के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में ब्राजील की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें एसीएल लिगामेंट इंजरी हुई थी। जिसके कारण नेमार को लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा। नेमार ने पिछले साल अक्टूबर में वापसी तो की, लेकिन अल हिलाल के लिए दूसरे ही मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण फिर से बाहर हो गए। उसके बाद उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने BCCI से की सुनील गावस्कर की शिकायत? जानें क्या है पूरा मामला

पुराने क्लब सैंटोस में कर सकते हैं वापसी

नेमार एक बार फिर अपने घरेलू क्लब सैंटोस से जुड़ सकते हैं। इसके लिए दोनों पक्षों में बातचीत जारी है। नेमार 2013 में बार्सिलोना से जुड़ने से पहले सैंटोस से ही खेला करते थे, जहां उन्होंने 225 मैचों में 136 गोल किए थे। इस बीच मेजर लीग सॉकर क्लब शिकागो फायर ने नेमार को अमरीकी लीग से जोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन ब्राजीलियन स्टार ने इसे ठुकरा दिया।

बार्सिलोना में बिताया सबसे ज्यादा समय

2017 में फ्रेंच क्लब पीएसजी से जुड़ने से पहले नेमार ने स्पेन के शीर्ष क्लब बार्सिलोना के लिए चार सत्र खेले। बार्सिलोना के लिए उन्होंने 186 मैच खेले। उनके रहते टीम ने दो ला लीगा, चैंपियंस लीग और क्लब विश्व कप खिताब जीते। पेरिस में पीएसजी के लिए उन्होंने पांच लीग खिताब जीते। इस बीच वे 78 अंतरराष्ट्रीय गोल करने के साथ ही महान फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़कर ब्राजील के शीर्ष स्कोरर बने। लेकिन 2023 में चोट के बाद से वे देश के लिए नहीं खेल पाए।

नेमार का आभार

अल हिलाल की ओर से जारी बयान में नेमार ने कहा है कि अल-हिलाल क्लब को जो कुछ भी दिया है उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। हम उनके खेल की प्रशंसा करते हैं। हम कामना करते हैं कि वे आगे अपने करियर में और सफलता हासिल करें।