scriptParis Olympics 2024: क्वार्टरफाइनल में रीतिका हुडा का मुकाबला 1-1 से रहा ड्रॉ, फिर क्यों सेमीफाइनल से हुईं बाहर? | paris olympics 2024 ritiki hooda quarter final match was draw but indian wrestler have to lose know why | Patrika News
खेल

Paris Olympics 2024: क्वार्टरफाइनल में रीतिका हुडा का मुकाबला 1-1 से रहा ड्रॉ, फिर क्यों सेमीफाइनल से हुईं बाहर?

Ritika Hooda at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के महिलाओं की 76 किग्रा भारवर्ग में भारत की रीतिका हूड्डा क्वार्टरफाइनल में 1-1 से मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद बाहर हो गईं।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 06:12 pm

Vivek Kumar Singh

Rikita Hooda
Ritika Hooda at Paris Olympics 2024: भारत की महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक के 76 किग्रा भारवर्ग में शनिवार को क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा सकीं। पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज करने के बाद दूसरे राउंड में वह कजाकिस्तानी पहलवान से 1-1 से मुकाबला ड्ऱॉ करने के बाद बाहर हो गईं। ऐसे में कई खेल प्रेमी के मन में ये सवाल उठा कि आखिरी जब मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ तो रीतिका कैसे बाहर हो गईं। चलिए जानते हैं रीतिका के बाहर होने की वजह और साथ में रेसलिंग का वह नियम, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया।

ड्रॉ के बाद कैसे बाहर हुईं रीतिका हूड्डा

दरअसल रेसलिंग में हार जीत तय करने के कई नियम हैं। पहला जब आप विरोधी पहलवान के दोनों कंधे मैच पर पिन कर देते हैं। इसके बाद टेक्निकल सुपिरियटी, जिसमें आप अपने विरोधी पहलवान के खिलाफ 10 अंक की बढ़त बना लेतें हैं। तीसरा अंतिम समय तक जिस पहलवान के ज्यादा अंक होते हैं, वह जीत जाता है। हालांकि अगर दोनों पहलवान के बराबर अंक हैं तो इसके लिए भी नियम बनाया गया है। रेसलिंग में अगर मैच बराबरी पर समाप्त होता है तो जिस पहलवान ने मुकाबले का आखिरी अंक हासिल किया होता है, उसे जीता हुआ घोषित किया जाता है।
रीतिका के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालांकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में खुद से रीतिका कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाईं। पहला अंक उन्हें विरोधी पहलवान के पैसिविटी के खिलाफ मिला। उसके बाद दूसरा अंक कजाक पहलवान ने हासिल किया और इसलिए उन्हें जीता हुआ घोषित किया गया और रीतिका हूड्डा को हार कर खाली हाथ लौटना पड़ा।

Hindi News/ Sports / Paris Olympics 2024: क्वार्टरफाइनल में रीतिका हुडा का मुकाबला 1-1 से रहा ड्रॉ, फिर क्यों सेमीफाइनल से हुईं बाहर?

ट्रेंडिंग वीडियो