30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA: संजू सैमसन के पास इतिहास रचने का मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में क्या कर पाएंगे ऐसा?

टी-20 अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन अब तक लगातार दो शतक लगा चुके हैं। अब अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भी शतक लगा देते हैं तो खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

2 min read
Google source verification

India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने से महज एक शतक दूर हैं। टी-20 अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन अब तक लगातार दो शतक लगा चुके हैं। अब अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर 2024 (रविवार) को होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भी शतक लगा देते हैं तो खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने लगातार दो शतक ठोके हैं। संजू सैमसन से पहले इंग्लैंड के फिल साल्ट, दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो और फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन ने यह कारनामा कर चुके हैं। हालाकि टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने का कारनामा कोई नहीं कर सका है। संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंद में शतक जड़ा था। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महज 40 गेंद में शतक लगाया था।

पढ़े:AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: अफगानिस्तान जीतेगा सीरीज या बांग्लादेश मारेगा बाजी? जानें कब और कहां देखें आखिरी वनडे

पिछले कुछ मुकाबलों को छोड़ दे तो संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में प्रभावशाली रिकॉर्ड नहीं रहा। हरारे में 19 Jul 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। इतना ही नही, उन्होंने इस वर्ष (2024) में अब तक 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 327 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।

सीरीज में भारत 1-0 से आगे

भारत ने डरबन में चार टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका को 61 रन की करारी शिकस्त दी थी। अब भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम पर 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। पिछले मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में इन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा।