
India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: 1 जून 2024 से शुरू होने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के महासंग्राम के लिए टिकटों के बिक्री शुरू हो चुकी है. 20 टीमों के बीच 9 जगहों पर कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें से 37 मैचों के लिए पहले से ही टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. 13 मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री 19 मार्च से शुरू होगी. वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड आने वाले मंगलवार को रिलीज करेंगे.
भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जूम को आयरलैंड के साथ खेलना है लेकिन दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर लगी होंगी. टी20 वर्ल्डकप 2024 के दौरान खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के लिए सबसे सस्ती टिकट 6 डॉलर में उपलब्ध होगी. हालांकि 6 डॉलर वाले टिकट सिर्फ वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मिलेंगी.
अमेरिका में खेले जानें वाले मैचों की टिकट होंगी महंगी
अमेरिका में जो मुकाबले खेले जाएंगे, उनके लिए सबसे सस्ती टिकट 35 अमेरिकी डॉलर में मिलेगी. इस बार बैलट के जरिए टिकटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और अब तक 3 मिलियन एप्लिकेशन आ चुके हैं. 1 फरवरी से फैंस टिकटों के लिए आवेदन कर सकते थे और अब 13 मुकाबलों के लिए वे 19 मार्च से टिकटों के लिए आवेदन कर पाएंगे. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को न्यूयोर्क में आमने सामने होंगी, जिसको देखने के लिए कम से कम फैंस को 35 डॉलर खर्च करने होंगे.
55 मुकाबलों के बाद होगा चैंपियन का फैसला
टी20 वर्ल्डकप के इतिहास का यह सबसे बड़ा आयोजिन होने जा रहा है, जहां 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 55 मुकाबले खेले जाएंगे. पहली बार आईसीसी इवेंट का मुकाबला अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है, जहां कुल 16 मैच खेले जाएंगे. बाकी सभी मैच वेस्टइंडीज की मेजबानी में होंगे. 26 जून को त्रिनदाद और 27 जून का गुयाना में टी20 वर्ल्डकप 2024 के सेमीफाइनल्स मुकाबले खेले जाएंगे.
Updated on:
15 Mar 2024 05:17 pm
Published on:
15 Mar 2024 05:09 pm

बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
