Tokyo Olympics 2020: एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत को नही मिला मेडल, सातवें स्थान पर रहे सौरभ चौधरी
नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2021 03:09:08 pm
Tokyo Olympics 2020: सौरभ चौधरी ने पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शीर्ष रहते हुए फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल में वह देश को मेडल नहीं दिला पाए।


Saurabh choudhary
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के लिए वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं शूटिंग में सौरभ चौधरी से पदक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस उम्मीद का झटका लग गया। सौरभ चौधरी देश के लिए मेडल नहीं जीत पाए। शूटिंग की प्रतिस्पर्धा के फाइनल में सौरभ चौधरी सातवें स्थान पर रहे। इससे पहले सौरभ चौधरी ने पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शीर्ष रहते हुए फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल में वह देश को मेडल नहीं दिला पाए। पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से आठ ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत के अभिषेक वर्मा फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।