खेल

Tokyo Olympics 2020: एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत को नही मिला मेडल, सातवें स्थान पर रहे सौरभ चौधरी

Tokyo Olympics 2020: सौरभ चौधरी ने पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शीर्ष रहते हुए फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल में वह देश को मेडल नहीं दिला पाए।

2 min read
Saurabh choudhary

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के लिए वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं शूटिंग में सौरभ चौधरी से पदक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस उम्मीद का झटका लग गया। सौरभ चौधरी देश के लिए मेडल नहीं जीत पाए। शूटिंग की प्रतिस्पर्धा के फाइनल में सौरभ चौधरी सातवें स्थान पर रहे। इससे पहले सौरभ चौधरी ने पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शीर्ष रहते हुए फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल में वह देश को मेडल नहीं दिला पाए। पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से आठ ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत के अभिषेक वर्मा फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।

क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे सौरभ
10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड में सौरभ चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले स्थान पर रहे। ऐसे में सौरभ चौधरी से मेडल की उम्मीद थी। क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप पर रहकर सौरभ ने फाइनल में जगह बना ली थी। क्वालीफिकेशन राउंड में सौरभ ने कुल 586 अंक हासिल किए थे। वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे। सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे। सौरभ चौधरी ने फाइनल्स में 137.4 स्कोर किया।

ईरान ने जीता गोल्ड
फाइनल्स में सौरभ चौधरी की शुरुआत खराब रही। पहले पांच शॉट के बाद 47.7 का स्कोर कर सौरभ 8वें नंबर पर खिसक गए। वहीं 12वें शॉट के बाद वह छठे स्थान पर थे। पहले एलिमिनेशन दौर में वह बच गए, लेकिन बाद में लय बरकरार नहीं रख सके। वहीं फाइनल में ईरान के जावेद फोरोगी ने 244.8 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं सिल्वर मेडल सर्बिया के दामिर मिकेच ने अपने नाम किया। चीन के वेइ पेंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 Medal Table : चीन ने निशानेबाजी में रिकॉर्ड के साथ जीता पहला गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

अभिषेक वर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक
शूटिंग में भारत के निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। अभिषेक फाइनल में जगह नहीं बना पाए। क्वालीफिकेशन राउंड से 36 खिलाड़ियों में से 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचे। पिछले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण जीत चुके सौरव ने जबर्दस्त प्रदर्शन करके छह सीरीज में 586 स्कोर किया। चीन के झांग बोवेन दूसरे और जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज तीसरे स्थान पर रहे। अभिषेक का स्कोर 575 रहा।

Updated on:
24 Jul 2021 03:09 pm
Published on:
24 Jul 2021 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर