28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics 2020: भारतीय निशानेबाजों ने फिर किया निराश, सौरभ-मनु की जोड़ी दूसरे राउंड में बाहर

Tokyo Olympics 2020: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में सौरभ और मनु 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। हालांकि दूसरे चरण में वह अपने प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे।

2 min read
Google source verification
saurabh_and_manu.png

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के 5वें दिन भारतीय निशानेबाजों ने फिर से निराश किया। पहले राउंड में टॉप रहने के बाद भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर दूसरे राउंड में बाहर हो गए। 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में सौरभ और मनु 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। हालांकि दूसरे चरण में वह अपने प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे। उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। दूसरे राउंड में सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, जिससे टीम की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गई।

दूसरे राउंड में सातवें स्थान पर रहे
दूसरे चरण में सौरभ ने 194 (96 और 98) अंक बनाए। वहीं मनु 186 (92 और 94) अंक ही बना सकीं। ऐसे में दूसरे राउंड में भारतीय जोड़ी 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही। सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बावजूद उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। क्वालीफिकेशन के पहले चरण में सौरभ और मनु से एक अंक पीछे रहने वाले चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग तथा रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने दूसरे चरण में क्रमश: 387 और 386 अंक बनाकर पहले दो स्थान हासिल किए। इनके बीच अब स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 : भारत पहुंचने पर सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू का हुआ भव्य स्वागत

अभिषेक—यशस्विनी सिंह की जोड़ी पहले राउंड ही बाहर
वहीं अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की भारतीय जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गई। अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाए। यूक्रेन की ओलिना कोस्तियेच और ओलेह ओमलेचुक तथा सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच के बीच कांस्य पदक के लिये खेलेंगे। क्वालीफिकेशन के पहले चरण में भी सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये। चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 : ओलंपिक में थमा मनिका बत्रा का सफर, तीसरे दौर में 0-4 से हारीं

Story Loader