
नई दिल्ली। विराट क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसका नाम सदियों तक लिया जाएगा। न सिर्फ भारत में बल्कि बाकी कई देशों में भी विराट के फैंस मौजूद हैं। इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) को भारतीय कप्तान विराट कोहली को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन यह बात कम ही लोगों को पता है कि विराट कोहली डीजे कायगो के बहुत बड़े फैन हैं। बता दें कि कायगो नॉर्वे से हैं और वह फिलहाल सनबर्ग टूर के लिए भारत दौरे पर आए हैं। इसी रविवार को कायगो का शो था। लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के कारण कॉन्सर्ट मिस करना पड़ा। लेकिन विराट के प्यार ने कायगो के लिए एक स्पेशल हैंपर भेजा। उन्होंने एक बास्केट में ए स्टार स्पीकर और हेडफोन्स भेजे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब विराट ने ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले भी वह बेल्जिना के डीजे दिमित्री वेगास और लाइक माइक की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
विराट पिछले कई समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 महीनों बाद दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले भी उन्होंने फर्स्ट टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज से विराट ने आराम मांगा है, जो कि बीसीसीआई ने अप्रूव भी कर दिया है। श्रीलंका से सीरीज के बाद भारत अगले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा, जहां उसे तीन टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। बता दें कि विराट ने हाल में कहा था कि उन्हें भी आराम चाहिए। उनका शरीर भी आराम मांगता है। वह कोई रोबॉट नहीं है। आप उनकी खाल काट कर देख सकते हैं। उनमें भी खून निकलता है। इसके बाद बीसीसीआई ने आने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया है उनकी जगह भारत की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है।
Published on:
29 Nov 2017 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
