scriptyuvraj singh congratulates to sania mirza on reaching australian open 2023 final | युवराज ने सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, जानें क्या कहा | Patrika News

युवराज ने सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, जानें क्या कहा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2023 02:22:07 pm

Submitted by:

lokesh verma

Sania Mirza : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उनके विजेता बनने की उम्मीद जताई है। बता दें कि फाइनल में सानिया-बोपन्ना का मुकाबला ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से शनिवार को होगा।

yuvraj-singh-congratulates-to-sania-mirza-on-reaching-australian-open-2023-final.jpg
युवराज ने सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई।
Sania Mirza : ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने मिश्रित डबल्स इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को सेमीफाइनल में हरा दिया। सानिया और बोपन्ना ने दो बार की विंबलडन चैम्पियन जोड़ी देसिरा-स्कूपस्की को कड़े संघर्ष में 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया। पांच साल में यह पहली बार होगा, जब किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भारतीय प्रतिनिधित्व होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उनके विजेता बनने की उम्मीद जताई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.