
केसरीसिंहपुर.
कमीनपुरा के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां विवाहिता और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। विवाहिता और एक बच्चे का शव एक जगह और दूसरे बच्चे का शव दूसरी जगह मिला है। एफ नहर में विवाहिता ( Woman's body found in canal ) और एक बच्चे का शव रविवार शाम को मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को नहर से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। इसी तरह श्री करणपुर थाना के गांव 47 एफ में भी नहर में विवाहिता के दूसरे बच्चे का शव मिला है। पुलिस ( sri ganganagar police ) मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दो बच्चों सहित घर से लापता हो गई थी ( mother suicide with her child )
इस बारे में मिली जानकारी अनुसार मिर्जेवाला निवासी बलवंत राय पाहुजा की पुत्री निशा रानी शनिवार शाम को अपने दो बच्चों सहित खाटलबाना स्थित अपने ससुराल के घर से लापता हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामने आया है कि वह स्कूटी पर सवार हो कर गई थी और गांव खाटलबाना स्थित वाईफ्रिकेशन नहर में बच्चो सहित छलांग ( jumping in canal ) लगा दी।
इलाके में मचा कोहराम
इस बारे में रविवार शाम 5 बजे विवाहित महिला व एक बच्चे का शव कमीनपुरा एफ नहर में मिलने की सूचना मिली वहीं दूसरे बच्चे का शव करणपुर के गांव 47 एफ में मिला है। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया हैै।
लापता होने की खबरें सोशल मीडिया हो रही थीं वायरल
निशा रानी पास के कीड़ी गांव प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। उसके खाटलबाना से शनिवार को बच्चों सहित लापता होने की खबरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थी। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
29 Sept 2019 10:57 pm
Published on:
29 Sept 2019 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
