अवैध रूप देशी शराब बेचते एक गिरफ्तार, 61 पेटी शराब जब्त
https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news
6400 रुपए की नकदी भी मिली
श्रीगंगानगर, नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जवाहरनगर थाना पुलिस ने कबीर चोक के पास अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इससे 61 पेटी देशी शराब व नकदी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात को थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक व जब्त इलाके में गश्त करते हुए कबीर चौक पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। उस स्थान की जांच की तो वहां अवैध रूप से बेची जा रही 61 पेटी देशी शराब की मिली। पुलिस ने आरोपी कबीर चौक निवासी विजय पुत्र रोशन लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से शराब बेचने 6400 रुपए की नकदी बरामद किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने इसके पास से शराब बेचने 6400 रुपए की नकदी बरामद किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज