सभी हंसी खुशी से शादी का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान शादी में आई एक कार के बैक करते समय पास में खेल रहा 4 वर्षीय बालक कार के नीचे आ गया जिससे कार के नीचे कुचलने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
रायसिंहनगर। शादी समारोह में आए एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक चार वर्षीय बालक की शादी में आई एक कार के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय आंबेडकर भवन में शादी समारोह का आयोजन था। सभी हंसी खुशी से शादी का आनंद ले रहे थे।
इसी दौरान शादी में आई एक कार के बैक करते समय पास में खेल रहा चार वर्षीय बालक विहान उर्फ चीकू कार के नीचे आ गया जिससे कार के नीचे कुचलने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक बालक को उसी कार में डालकर परिजनों सहित राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचा और बालक को चिकित्सालय में भर्ती करवा कर मौके से फरार हो गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर मृतक बालक के पिता संदीप कुमार पुत्र कृष्णलाल धानक, निवासी वार्ड संख्या 07 ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाकर उसके पुत्र को कुचलकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।