
Photo- Patrika
Tonk News: सोप। इंद्रगढ़ सवाईमाधोपुर मार्ग पर लालपुरा गांव के पास शनिवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी व मां की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर इंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया सोप जिला टोंक निवासी महावीर मोटरसाइकिल से अपनी मां व पत्नी के साथ करवर में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में जा रहे थे।
इसी दौरान लालपुरा गांव के पास कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में सुशीला (38 ) पत्नी महावीर व कैलाशी (65 ) पत्नी गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महावीर (40 ) को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतका सुशीला व कैलाशी का इंद्रगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। परिजनों ने बताया कि महावीर सोप से बाइक पर मां व पत्नी के साथ करवर मकान के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा के आगे सवाई माधोपुर रोड पर लालपुरा के पास कार व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई।
कार चालक घटनास्थल पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस कार को थाने लेकर पहुंची। इंदरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त बाइक सवार अपनी साइड में चल रहे थे। सामने से आ रही कार ने रॉन्ग साइड में जाकर टक्कर मारी। कार सवार कोटा के रहने वाले हैं। वे करौली जा रहे थे।
हादसे के बाद वे निजी वाहन से सवाई माधोपुर चले गए। वहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक भी पूरी तरह टूट गई। मृतक महावीर खेती का काम करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। वह कृषि कार्य कर बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहा था।
महावीर के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा हरिओम (20) अजमेर से बीएससी एग्रीकल्चर की तैयारी कर रहा है। छोटा बेटा अंकित (18) जयपुर से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। सबसे छोटी बेटी पूजा (16) फर्स्ट ईयर की छात्रा है। अब तीनों बच्चों के सिर से मां, पिता और दादी का साया एक साथ उठ गया है। परिवार में अब उनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं बचा। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के दादाजी का काफी वर्षों पहले स्वर्गवास हो गया था।
Updated on:
08 Jun 2025 12:21 pm
Published on:
08 Jun 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
