
रायसिंहनगर। पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका को परिजनों के साथ जाता देख पुलिस थाने में गश खाकर गिर गया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रकरण के अनुसार निकटवर्ती गांव भादवांवाला का करीब 25 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका के साथ करीब एक सप्ताह से लापता रहने के बाद रविवार को पुलिस थाने में पेश हुआ था। इसकी सूचना पुलिस ने युवती के परिजनों को दी। थाने में बयान दर्ज करवाने के बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने पर सहमति जताते हुए उनके साथ चली गई। युवती को जाते देख भवानी शंकर पुत्र दुलीचंद नाई निवासी भादवांवाला अचानक जमीन पर गिर गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी अनुसार युवक की मृत्यु हार्टअटैक होने से मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
युवक की मृत्यु को लेकर परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव भादवावाला से सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर सहारण और राजेश भादू सहित बड़ी संख्या में लोग चिकित्सालय में पहुंचे।
Published on:
02 Jan 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
