
अब खराब नहीं होगा डीएनए जांच का ब्लड सैंपल
श्रीगंगानगर.
अब तक किसी भी मामले में पुलिस की ओर से डीएनए जांच को लेकर भेजा गया ब्लड सैंपल खराब होने का खतरा बना रहता था और खराब होने या सही तरीके से लैब तक नहीं पहुंचने के कारण दोबारा ब्लड सैंपल ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल गई। एफएसएल से उपलब्ध कराए जाने वाले एफटीए कार्ड के जरिए ब्लड सैंपल को आसानी से कभी भी वहां पहुंचाया जा सकेगा।अब तक जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल ज्यूरिष्ठ व चिकित्सकों की मौजूदगी में लिया गया ब्लड सैंपल बर्फ में लगाकर एफएसएल जयपुर भेजा जाता था।
इस सैंपल के चौबीस घंटे में सही सलाम रूप से लैब तक पहुंचना जरुरी थी। यदि बर्फ पिघल गई या सैंपल पहुंचने में देरी हो जाती थी। लैब के अधिकारी सैंपल लेकर जाने वाले को वापस भेज देते थे और सैंपल खराब होने के कारण लिया नहीं जाता था। इस कारण नया सैंपल ले जाना पड़ता था।
परेशानी
पुलिस की ओर से किसी प्रकरण में यदि डीएनए जांच की आवश्यकता पड़ती है तो काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए पहले डीएनए जांच कराने वाले व्यक्ति की सहमति आवश्यक होती है। इसके उसे कोर्ट समक्ष भी अपनी सहमति देनी होती है। इसी के बाद पुलिस राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल ज्यूरिष्ठ व चिकित्सकों की मौजूदगी में डीएनए जांच को ब्लड सैंपल सील कर भेजा जाता है। एेसे में यदि एक बार सैंपल खराब हो जाए तो फिर से काफी मशक्कत होती है।
अब मिल गया समस्या से छुटकारा
चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजने की जरुरत ही नहीं है। इसके लिए एफटीए कार्ड आ गया है। यदि किसी व्यक्ति की डीएनए जांच करानी है तो पुलिस को एफएसएल से यह कार्ड लाना होगा। इसके बाद मेडिकल ज्यूरिष्ठ व चिकित्सक इस कार्ड पर ब्लड सैंपल डाल देंगे। इसको सुखाकर सील करके एफएसएल को भेज दिया जाएगा। इससे यह सैंपल खराब नहीं होगा।
इनका कहना है
डीएनए जांच में पहले ब्लड सैंपल चौबीस घंटे में लैब तक पहुंचना जरुरी था। देरी या बर्फ आदि सही नहीं होने पर सैंपल वापस कर दिया जाता था। लेकिन अब एफटीए कार्ड पर ब्लड सैंपल डाल दिया जाए और उसे सुखाकर सील कर लैब में भेज दिया जाएगा, जो काफी समय तक खराब नहीं होगा। इससे बार-बार सैंपल लेने की समस्या से निजात मिली है। डॉ. एसएन बत्रा, मेडिकल ज्यूरिष्ठ राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर
पहले डीएनए जांच में ब्लड सैंपल को समय पर लैब तक पहुंचाने का काफी झंझट था लेकिन अब एफटीए कार्ड आने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इससे सैंपल खराब भी नहीं होगा। तुलसीदास पुरोहित, सीओ सिटी श्रीगंगानगर
Updated on:
26 Oct 2017 09:24 am
Published on:
26 Oct 2017 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
