
आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)
ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के निर्देश पर हनुमानगढ़ जिले में स्थित एसीबी चौकी हनुमानगढ़ इकाई ने शनिवार को कार्रवाई की है। एसीबी चौकी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा (सरपंच (वर्तमान में प्रशासक) ग्राम पंचायत मोकलसर, पंचायत समिति सूरतगढ़, जिला श्रीगंगानगर) को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी गणेशाराम द्वारा परिवादी के पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने की एवज में परिवादी से 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ की सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राजेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Updated on:
24 May 2025 04:03 pm
Published on:
24 May 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
