
सूरतगढ़. सीएचसी के ट्रोमा सेंटर में घायल के बयान लेते हुए पुलिस।
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). पुरानी रंजिश को लेकर बडोपल रोड पर रविवार शाम को कैम्पर पर मुंह ढापकर करीब सात जने डंडों से लैंस होकर आए और एक वाहन सर्विंस स्टेशन पर खड़े एक व्यक्ति पर डंडों से हमलाकर घायल किया। इस दौरान दो हमलावरों ने गोलियां चलाई, जो एक गोली व्यक्ति के बाए हाथ पर लगी। शोर शराबा सुनकर सभी हमलावर गाड़ी सहित फरार हो गए। परिजन व अन्य राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल को यहां ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर श्रीगंगानगर रेफर किया। वही, डीएसपी प्रतीक मील व सिटी थाना के एएसआई गुरदीप ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे व घायल से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में देर शाम मामला दर्ज कर लिया गया।
सिटी के एएसआई गुरदीप ङ्क्षसह ने बताया कि किशनपुरा ढाणी निवासी मोहनलाल (45) पुत्र मनफूलराम जाट रविवार शाम करीब छह बजे अपने भतीजे भीमसेन के साथ बड़ोपल रोड पर योगराज स्वामी के वाहन सर्विस स्टेशन पर बोलेरो गाड़ी की धुलवाई करवा रहा था। इस दौरान बाजार की तरफ से एक कैम्पर गाडी आई। जिसमें करीब मानकथेड़ी निवासी सोनू पुत्र कालूराम, रंगमहल निवासी नरेश ढाका सहित सात जने सवार थे। इन लोगों ने मुंह ढापकर रखा था। इन सभी लोगों ने डंडों से हमला किया तो वह भागकर सर्विस स्टेशन के गेट के अंदर जाने लगा तो नरेश ढाका ने पिस्तौल से 4-5 गोलियां चलाई, जो एक उसके बाएं हाथ के बाजू पर लगी। इसके बाद सोनू ने भी पिस्तौल से फायर किए, जो उसके नहीं लगे।
शोर शराबा होने पर हमलावर कैम्पर से मोहनलाल की बोलेरो को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर रंगमहल रोड की तरफ गाडी सहित भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सहित ग्रामीण ट्रोमा सेंटर पहुंचे मोहनलाल के गोली लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी प्रतीक मील ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, किशनपुरा ढाणी से भी घायल के परिचित पहुंचे और घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वही, ट्रोमा सेंटर में ही एएसआई गुरदीप सिंह ने घायल मोहनलाल के बयान दर्ज किए।
Updated on:
29 Jul 2024 01:38 am
Published on:
29 Jul 2024 01:34 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
