
सूरतगढ थर्मल।
सूरतगढ अनूपगढ़ मार्ग पर रामसिंहपुर के नजदीक होली ( Holi 2020 ) के मौके पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा ( Car Accident in Sri Ganganagar ) हुआ। यहां अनियंत्रित होकर कार पलटने से सूरतगढ सुपर थर्मल के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायांवाली निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
मवेशी आने से अनियंत्रित होकर कार पलटी ( Road Accident In Sri Ganganagar )
मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कार्यरत रायांवाली निवासी राजेन्द्र पुत्र हरिराम स्वामी की मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब रामसिंहपुर के रेडबगी फाटक के नजदीक निराश्रित मवेशी आने से अनियंत्रित होकर कार पलटने से मौत हो गई।
पूरे गांव में माहौल गमगीन
घटना के समय मृतक अकेला ही कार चला रहा था। विजयनगर पुलिस ने मृतक के भाई श्रवण कुमार की रिपोर्ट अनुसार उसका भाई अनूपगढ़ शादी से लौट रहा था। रास्ते मे आवारा पशु आने से कार पलट गई। पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। धुलंडी के दिन इस इस दुर्घटना की खबर सुनकर गांव का माहौल गमगीन हो गया।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Published on:
11 Mar 2020 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
