
खेत में पड़ा ड्रोन और हेरोइन। (फोटो- पत्रिका)
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। साथ ही मौके से एक ड्रोन की बरामद किया है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ में कैलाश पोस्ट और शेरपुरा पोस्ट के बीच आज सुबह एक खेत में ड्रोन और हेरोइन पड़ी हुई थी। जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में बीएसएफ के अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पहुंच गई।
बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पीले रंग के पैकेट में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हेरोइन बॉर्डर पर तारबंदी के बिल्कुल नजदीक भारतीय सीमा में मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
13 मार्च 2025: गजसिंहपुर थाना क्षेत्र भारत-पाक बॉर्डर स्थित 4 एफडी चेक पोस्ट के नजदीक एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। इसका वजन करने पर पैकेट का वजन 1 किलो 600 ग्राम था।
20 मार्च 2025: बीएसएफ ने रावला क्षेत्र गांव 12 केएनडी क्षेत्र चक 3 केएनएम के पास तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की। हेरोइन को सीमा पार ड्रोन की ओर से गिराई गई।
2 अप्रेल 2025: करणपुर के पास बॉर्डर की शेखसरपाल सीमा चौकी क्षेत्र चक 11 एफ के खेत में पाक का ड्रोन गिरा मिला था। ड्रोन पर पांच सौ ग्राम हेरोइन से भरा पैकेट भी बरामद किया था। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई।
यह भी पढ़ें
Updated on:
23 May 2025 03:48 pm
Published on:
23 May 2025 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
