
Good News : श्रीगंगानगर में राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने गन्ना पिराई तैयारी तेज कर दी है। श्रीकरणपुर के कमीनपुरा क्षेत्र में स्थित नई शुगर मिल 11 दिसंबर से गन्ना पिराई का कार्य शुरू करेगी। इस वर्ष गन्ना उत्पादन 18,500 बीघा क्षेत्र में है,जिससे लगभग 30 से 32 लाख क्विंटल गन्ना उत्पादन की संभावना है। पिछले 10 वर्षों के औसत के अनुसार इस मिल को 60 प्रतिशत के हिसाब से 18 से 20 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की उम्मीद है। गन्ना उत्पादन में वृद्धि का प्रमुख कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गन्ना की बुवाई अधिक हुई है। पिछले साल गन्ना की बुवाई 12 लाख 301 बीघा में की गई थी जबकि इस वर्ष यह 18,500 बीघा तक पहुंच गई है।
इस वृद्धि के कारण मिल प्रबंधन को पिछले वर्ष की तुलना में 6 लाख क्विंटल गन्ना अधिक मिलने की उम्मीद है। पिछले साल गन्ना पिराई सत्र 21 दिसंबर को शुरू हुआ था जबकि इस वर्ष यह 10 दिन पहले शुरू हो रहा है। शुगर मिल प्रबंधन का आकलन है कि इस सीजन में गन्ना पिराई सत्र 125 से 130 दिन तक चल सकता है।
मिल के महाप्रबंधक ने किसानों को सूचित किया है कि गन्ना अनुबंध पत्र भरवाने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्दी से अनुबंध पत्र भरवाएं अन्यथा गन्ना मांग पर्ची जारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। गन्ना मांग पर्ची की वैधता केवल 10 दिन की होगी। किसान इच्छुक होने पर अपने संबंधित गन्ना फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं या मिल के गन्ना कार्यालय में जाकर अनुबंध पत्र भर सकते हैं।
Published on:
21 Nov 2024 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
