7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : खुशखबर, 11 दिसंबर से राजस्थान के इस नई शुगर मिल में शुरू होगा गन्ना पिराई सत्र

Good News : श्रीगंगानगर में राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने गन्ना पिराई तैयारी तेज कर दी है। श्रीकरणपुर के कमीनपुरा क्षेत्र में स्थित नई शुगर मिल 11 दिसंबर से गन्ना पिराई का कार्य शुरू करेगी।

2 min read
Google source verification
Good News Rajasthan Sriganganagar New Sugar Mill Sugarcane Crushing Season Start from 11 December

Good News : श्रीगंगानगर में राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने गन्ना पिराई तैयारी तेज कर दी है। श्रीकरणपुर के कमीनपुरा क्षेत्र में स्थित नई शुगर मिल 11 दिसंबर से गन्ना पिराई का कार्य शुरू करेगी। इस वर्ष गन्ना उत्पादन 18,500 बीघा क्षेत्र में है,जिससे लगभग 30 से 32 लाख क्विंटल गन्ना उत्पादन की संभावना है। पिछले 10 वर्षों के औसत के अनुसार इस मिल को 60 प्रतिशत के हिसाब से 18 से 20 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की उम्मीद है। गन्ना उत्पादन में वृद्धि का प्रमुख कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गन्ना की बुवाई अधिक हुई है। पिछले साल गन्ना की बुवाई 12 लाख 301 बीघा में की गई थी जबकि इस वर्ष यह 18,500 बीघा तक पहुंच गई है।

गन्ना अधिक मिलने की उम्मीद

इस वृद्धि के कारण मिल प्रबंधन को पिछले वर्ष की तुलना में 6 लाख क्विंटल गन्ना अधिक मिलने की उम्मीद है। पिछले साल गन्ना पिराई सत्र 21 दिसंबर को शुरू हुआ था जबकि इस वर्ष यह 10 दिन पहले शुरू हो रहा है। शुगर मिल प्रबंधन का आकलन है कि इस सीजन में गन्ना पिराई सत्र 125 से 130 दिन तक चल सकता है।

यह भी पढ़ें -राजस्थान में 158 निकायों में सड़कें बनाएगा पीडब्ल्यूडी, इन स्थानों के लिए जारी हुई स्वीकृति

अनुबंध पत्र की भराई की अंतिम तिथि

मिल के महाप्रबंधक ने किसानों को सूचित किया है कि गन्ना अनुबंध पत्र भरवाने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्दी से अनुबंध पत्र भरवाएं अन्यथा गन्ना मांग पर्ची जारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। गन्ना मांग पर्ची की वैधता केवल 10 दिन की होगी। किसान इच्छुक होने पर अपने संबंधित गन्ना फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं या मिल के गन्ना कार्यालय में जाकर अनुबंध पत्र भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -Weather Update : पहाड़ों की बर्फबारी से अजमेर में गिरा पारा, कड़ाके की ठंड संग घने कोहरे का Alert