30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंजा इलाका

Jai Hanuman The area echoed with the ocean of knowledge- श्रीगंगानगर में हनुमान चालीसा के सामूहिक महापाठ करने उमड़े श्रद्धालू

Google source verification

श्रीगंगानगर। हरमोनियम और ढोलकी के सुर ताल में ऐसे मिला कि जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की गूंज से गोल बाजार सराबोर हो उठा। शहर के गोलाबाजर में िस्थत अम्बेडकर चौक पर सामाजिक एकता मंच की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का महापाठ आयोजित किया गया। संकट मोचक हनुमान और श्रीराम के जयघोष गूंज उठे। अब तक इस चौक पर धरने प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम होते रहे है लेकिन धार्मिक कार्यक्रम हनुमान चालीसा का महापाठ के आयोजन में कई लोग साक्षी बने। हनुमान भक्तों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा की चौपाईयां पढ़ी। वहीं ढोल मृदंग और शंख के धुन से पूरा वातावरण भक्ति में हो उठा। इस धार्मिक कार्यक्रम में कई संगठनों के पदाधिकारियों ने आकर भारत माता की जयकारे लगाए।

https://www.patrika.com/jaipur-news/johri-bazar-first-time-thousands-of-people-read-hanuman-chalisa-8286366/

मंच संयोजक महावीर गुप्ता ने बताया कि हर रविवार निशुल्क हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाता है। रविवार को 51 वां हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने की मंशा सिर्फ संकट मोचन हनुमान के प्रति आस्था थी। आयोजन स्थल पर श्रीराम और संकट मोचक हनुमान के जयघोष लगाए गए।

https://www.patrika.com/balaghat-news/congressmen-recited-hanuman-chalisa-8222077/

हनुमान चालीसा पाठ् शुरू होने से पहले झांकी वाले बालाजी मंदिर के पुजारी प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने श्री हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना की गई। वहीं स्केटिंग क्लब की ओर से देवी देवताअेां की सचेतन झांकी निकाली गई। इस पाठ के लिए पूरे गोल बाजार को ध्वज पताका से सजाया गया। कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार मण्डल,हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के स्काउट्स के अलावा कई संगठनों का सहयोग रहा।

https://www.patrika.com/raipur-news/nsui-recited-hanuman-chalisa-at-the-station-this-was-the-reason-8267586/

चुनावी सीजन में जिला मुख्यालय के गोलबाजार के कई दुकानदारों के इस संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने समर्थकों के साथ आकर हाजिरी लगाई। वहीं कई संगठनों ने इस कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर लोगों को बिठाने की व्यवस्था की।

https://www.patrika.com/jaipur-news/lesson-of-hanuman-chalisa-in-250-wards-8239102/

इस कार्यक्रम के आयोजन के चलते करीब ढाई घंटे अम्बेडकर चौक को सील कर दिया गया। वाहनों की आवाजाही एकाएक थम गई। आयोजकों ने शाम की बजाय यह कार्यक्रम सुबह साढ़े आठ बजे किया। इस कारण वहां लोगों को खरीददारी करने में ज्यादा परेशानी नहीं आई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने गोलबाजार क्षेत्र में वाहनों की एंट्री नहीं दी।

https://www.patrika.com/ujjain-news/sacrifice-given-with-recitation-of-ram-strot-and-hanuman-chalisa-8229318/

इस बीच, इस कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू का कहना है कि सामाजिक एकता मंच ने हनुमान चालीस महापाठ के आयोजन के लिए बकायदा जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इस अनुमति के अनुरुप ही अम्बेडकर चौक क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में ट्रैफिक व्यवस्था कराई गई। इधर, नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के संबंध में अनुमति का क्षेत्राधिकार जिला प्रशासन करता हैं।