scriptदेर रात मंदिरों में गूंजा, हाथी, घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की | Krishn janmashtmi festival celebrated | Patrika News

देर रात मंदिरों में गूंजा, हाथी, घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 04, 2018 11:15:07 am

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

temple

देर रात मंदिरों में गूंजा, हाथी, घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की

श्रीगंगानगर.

जन्माष्टमी की धूम मन्दिरों में जारी है। सोमवार को काफी मन्दिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम को तो पांव रखने की जगह तक मिलनी मुश्किल हो गई। ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल कीÓ जैसे नारे रह-रह कर गूंजते रहे। इन मन्दिरों में भगवान के जीवन से जुड़े प्रसंगों की झांकिया सजाई गई।
उदाराम चौक के झांकी वाले बालाजी मन्दिर में भजनों की प्रस्तुति रही। मदनगोपाल अग्रवाल, सुरेंद्र सिंगल पुजारी, प्रेम अग्रवाल के भजनों पर श्रद्धालु नाच उठे। मन्दिर खचाखच भरा हुआ था। अनेक मन्दिरों में रविवार को जन्माष्टमी पर विशिष्ट आयोजन हुए। सजावट की गई और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद बांटा गया।

सचेतन झांकियों ने मन मोहा
पुरानी आबादी के श्रीकृष्ण मन्दिर का वार्षिकोत्सव जारी है। मंदिर एवं चौक में सचेतन झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। समूचे क्षेत्र की आकर्षक सजावट की गई है। अध्यक्ष राजीव मिड्ढा ने बताया कि सोमवार को सत्यप्रकाश पाराशर ने भागवत कथा शुरू की, यह 9 सितम्बर तक चलेगी।
विधायक कामिनी जिन्दल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, वृताधिकारी (शहर) तुलसीदास पुरोहित, अंकुर मिगलानी, पार्षद कृष्ण सिहाग अतिथि के रूप में मौजूद थे। मंगलवार से प्रति दिन रात्रि को 9 सितम्बर तक जागरण भी रहेंगे।

हाउसिंग बोर्ड स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण, राधा, भगवान शिव और गोपियों की झांकियां बनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने मंदिर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देती हुई रंगोली बनाई। मंदिर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित रामबालक मिश्रा ने बताया कि जन्माष्टमी की तैयारियां कई दिन से चल रही थी।
जन्माष्टमी की धूम मन्दिरों में जारी है। सोमवार को काफी मन्दिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम को तो पांव रखने की जगह तक मिलनी मुश्किल हो गई। ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल कीÓ जैसे नारे रह-रह कर गूंजते रहे। इन मन्दिरों में भगवान के जीवन से जुड़े प्रसंगों की झांकिया सजाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो