31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने की आत्महत्या

घर से लापता युवक-युवती की ओर से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
trian_1.jpg

सांकेतिक तस्वीर

रायसिंहनगर। घर से लापता युवक-युवती की ओर से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार गजसिंहपुर के गांव 27 एफएफ की रहने वाली 20 वर्षीय ममता देवी रायसिंहनगर में एक नर्सिंग की कोचिंग करती थी।

युवती के बुआ के लड़के रमेश कुमार ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी ममेरी बहन बुधवार को 10 बजे अपने गांव 27 एफएफ से नर्सिंग करने के लिए रायसिंहनगर के लिए रवाना हुई थी। जो देर शाम तक घर वापिस नहीं पहुंचने पर इधर-उधर तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : मां ने नशा करने से रोका तो बेटे ने लाठी से पीटकर कर दी हत्या

इसी दौरान एक युवक- युवती की 11 टीके फाटक से पीछे रात को 2 बजे के करीब सूरतगढ़ से आने वाली ट्रेन के नीचे आने से मृत्यु होने की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। मृतक लड़की उसके मामा की लड़की ममता देवी थी।

वहीं मृतक युवक की पहचान कालुराम ने अपने पुत्र गजसिंहपुर के 2 एफएफबी निवासी 30 वर्षीय युवक बुधराम के रूप में की है। मृतक दो बच्चों का पिता था। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ः दर्दनाक हादसाः ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत