7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता ने डेढ़ वर्षीय पुत्र सहित इन्दिरागांधी नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

छतरगढ पुलिस थाना अधीन इन्दिरा गांधी नहर मुख्य शाखा के आरडी 507 हेड के पास एक विवाहिता युवती ने अपने डेढ वर्षीय पुत्र सहित नहर में छलांग लगा दी।

2 min read
Google source verification
Mother and Son Missing Indira Gandhi Canal Search Operation

घड़साना (श्रीगंगानगर)। उपखंड क्षेत्र से सटते छतरगढ पुलिस थाना अधीन इन्दिरा गांधी नहर मुख्य शाखा के आरडी 507 हेड के पास एक विवाहिता युवती ने अपने डेढ वर्षीय पुत्र सहित नहर में छलांग लगा दी। यह घटना मंगलवार को हुई। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी विवाहिता व उसके पुत्र का पता नहीं चल सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक महिला के मुख्य इंदिरा गांधी नहर में बेटे साथ छलांग लगाने के दौरान देखा था। विवाहिता के अपने पुत्र के साथ छलांग लगाने आशंका को लेकर छतरगढ़ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रखा। बुधवार को सूर्यास्त होने तक एसडीआरएफ टीम को मां बेटे को नहर में तलाशी अभियान दौरान कोई सफलता हाथ नहीं लेगी।

यह भी पढ़ें : शादी के 9 दिन बाद दुल्हन फरार, फिर दूल्हे को मिली चौंकाने वाली खबर

थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि घड़साना उपखंड के रावला तहसील के सीमांत गांव 12 केएनडी रावला मंडी निवासी अनिता (23) पत्नी सोनू कुमार मेघवाल मंगलवार को अपने पीहर 5 जीएम राणेर से छतरगढ़ से होकर 12 केएनडी जाने के लिए सवार हुई थी। विवाहिता अपने डेढ़ वर्षीय बेटे साहिल के साथ ससुराल 12 केएनडी रावला मंडी जाने के लिए बस में बैठी थी।

पीहर से बीस पच्चीस किमी सफर करने के बाद आरडी 507 हैड पर निजी बस से उतर गई। बस से उतर कर वह अपने बेटे के साथ नजदीकी मुख्य इंदिरा गांधी नहर के पटड़े पर पहुंच गई। पटड़े से कुछ दूरी पर एक पेड़ नीचे अपना बैग, मोबाइल आदि रखकर अपने बेटे सहित नहर में छलांग लगा ली। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस तथा उसके परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां क्लीन शेव दूल्हों का ही होगा विवाह, समाज ने लिया बड़ा फैसला

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मुख्य नहर के पटड़े पर किसी महिला का बैग जिसमें उसके कपड़े व मोबाइल पड़े है। सूचना मिलने पर छतरगढ थानाधिकारी जयकुमार भादू, एएसआइ काशीराम कस्वां सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने नहर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी था।