script

श्रीगंगानगर: वोट घालण री रुत आई, अब तो जागो बहन और भाई…

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 29, 2018 09:37:52 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

#changemakers

श्रीगंगानगर: वोट घालण री रुत आई, अब तो जागो बहन और भाई…

नुक्कड़ नाटक से बताया मतदान का महत्व

श्रीगंगानगर। ‘राजस्थान पत्रिका’ के मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान के तहत गुरुवार शाम को अग्रसेन चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया। एकता मंच की महिला शक्ति शाखा के सहयोग से हुए इस नुक्कड़ नाटक में वोट घालण री रुत आई, अब तो जागो बहन और भाई…गीत आदि के माध्यम से अपेक्षा जताई गई कि सब लोग वोट अवश्य डालेंगे और अच्छा जन प्रतिनिधि चुनेंगे। वरिष्ठ रंगकर्मी विजय भाटिया, निखिल इसरानी, खुशबू एवं हितार्थ भाटिया की प्रस्तुति ने दाद पाई, बीच-बीच में ठहाके लगाने को भी मजबूर किया। महिला शक्ति की अध्यक्ष मंजू गर्ग, पदाधिकारी शिवानी गोयल, मीना झूंथरा, नीलम अग्रवाल, मोनिका सिंगल, चेतना गुप्ता, मीनाक्षी सिंगल, अनिता अग्रवाल, रेखा गर्ग, भागवंती सिंगल, सुमन गर्ग, साक्षी, केशव, सीए राजकुमार सिंगल आदि इसमें मौजूद थे।
फेक न्यूज पर न दें ध्यान
फेक न्यूज पर ध्यान नहीं देने की सलाह वक्ताओं ने दी। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में एक-एक वोट प्राप्त करने के लिए कई प्रत्याशी जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी रखी जाए कि कोई किसी के बारे में झूठी बात ना फैलाए और ना कोई झूठी वाहवाही बटोर पाए। इस तरह की कोई बात सामने आए तो उसकी पुष्टि जरूर की जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो