scriptसीखिए गणित के गुर, अंग्रेजी का उच्चारण | patrika in education summer camp 2018 | Patrika News

सीखिए गणित के गुर, अंग्रेजी का उच्चारण

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 06, 2018 08:28:36 am

Submitted by:

pawan uppal

-राजस्थान पत्रिका पाई समर कैंप में अब भी रजिस्ट्रेशन संभव

patrika in education

सीखिए गणित के गुर, अंग्रेजी का उच्चारण

श्रीगंगानगर.

अगर आप सीखना चाहते हैं वैदिक मैथ के गुर या बोलना चाहते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी तो राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के समर कैंप में आपके सपनों को मिलेगी नई उड़ान। यहां आप वैदिक मैथ और स्पोकन इंग्लिश सहित स्केटिंग, योग, मेडिटेशन, हैंडराइटिंग इंप्रूवमेंट, आर्चरी, मिड ब्रेन एक्टिविटी, हेयर एंड ब्यूटी केयर, जुडो, एरोबिक्स, ड्राइंग, क्विक कैल्क्यूलेशन, स्केचिंग, बेसिक कम्प्यूटर, व्यक्तित्व विकास, रोबोटिक, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वेस्टर्न डांस, वोकल म्यूजिक, गिटार, हारमोनियम आदि का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
चिकित्सालय स्टाफ ने लगाया धरना


पाई समर कैंप इन दिनों मयूर स्कूल, गुरुनानक गल्र्स स्कूल और भारती कान्वेंट स्कूल में चल रहे हैं। भारती कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे शिविर में प्रतिभागी अब भी विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़ सकते हैं।
… प्रशासन मौन क्यों है साहब?


सीखा असेंबलिंग और सर्किट डिजाइन
भारती कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे रोबोटिक कोर्स में बच्चों को टूल्स असेंबलिंग और सर्किट बनाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं स्केचिंग कोर्स में अनिल गोदारा फेसकट के अनुसार स्केच बनाना सिखा रहे हैं। पाई समर कैम्प के प्रायोजक मयूर स्कूल हैं और सहयोगी भारती कॉन्वेंट स्कूल है।

प्रत्येक रजिस्ट्रेशन पर उपहार
पाई समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन पर एक मूवी टिकट, दो कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन पर ईयर बुक और मूवी टिकट तथा तीन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन पर मूवी टिकट, ईयर बुक और एलईडी बल्ब दिया जा रहा है।

कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर 8005615193 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए pie.patrika.com पर लॉगइन कर 10 प्रतिशत छूट प्राप्त की जा सकती है।
यहां आप वैदिक मैथ और स्पोकन इंग्लिश सहित स्केटिंग, योग, मेडिटेशन, हैंडराइटिंग इंप्रूवमेंट, आर्चरी, मिड ब्रेन एक्टिविटी, हेयर एंड ब्यूटी केयर, जुडो, एरोबिक्स, ड्राइंग, क्विक कैल्क्यूलेशन, स्केचिंग, बेसिक कम्प्यूटर, व्यक्तित्व विकास, रोबोटिक, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वेस्टर्न डांस, वोकल म्यूजिक, गिटार, हारमोनियम आदि का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो