लंगर में उमड़े लोग, गूंजे देशभक्ति के तराने
श्रीगंगानगर.
भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के माहौल में इलाके में होने वाले आयोजनों में देशभक्ति का ज्वार नजर आने लगा है। क्षेत्र में रविवार को लगे एक लंगर में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। यहां लगे लंगर में जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं पूरा दिन देशभक्ति के तराने भी गूंजते रहे।
कार्यक्रम का आयोजन जय मां चिंतपूर्णी सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया। समिति के गुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि समिति के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को लगने वाले लंगर में बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करते हैं। रविवार को लगे लंगर के दौरान देशभक्ति सिरचढकऱ बोली। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान की कैद में रहे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर खुशी जताई।
इन लोगों का कहना था कि अभिनंदन ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। समिति की ओर से रविवार को लगने वाले लंगर के लिए इस रविवार सुबह से ही तैयारियां जोरों पर रही। सुबह से ही सेवादार मौके पर जुटने लगे। इन लोगों ने सुबह से ही व्यवस्थाएं संभाली तथा बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज