उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि रेलगाडी संख्या 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 26 अगस्त से नये नंबर 14804 से संचालित की जाएगी।
श्रीगंगानगर। रेलवे की ओर से जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी रेल सेवा को अब नये नम्बर से संचालित किया जाएगा। साथ ही जम्मूतवी-भगत की कोठी रेल सेवा सहित सात अन्य रेलगाड़ियों के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर समय सारणी में भी परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि रेलगाडी संख्या 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 26 अगस्त से नये नंबर 14804 से संचालित की जाएगी। वहीं यह ट्रेन जम्मूतवी से निर्धारित समय 21.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 8.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.30 बजे के स्थान पर 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी जम्मूतवी 29 अगस्त से नये नम्बर 14803 से संचालित होगी। इस रेल सेवा का मार्ग में संचालन समय व ठहराव यथावत रहेंगे। नये नम्बरों से संचालित रेलगाडी संख्या 14803/14804 भगत की कोठी जम्मूतवी- भगत की कोठी रेल सेवा एलएचबी रैंक से संचालित होगी। इस रेलगाड़ी में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार रेलगाडी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस जो दिनांक 26 अगस्त से बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, वह बठिण्डा स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 23.20 बजे आगमन व 23.45 बजे प्रस्थान करेगी। रेलगाडी संख्या 14722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 26 अगस्त को अबोहर से प्रस्थान करेगी, इसके मार्ग में बीकानेर, देशनोक, नोखा, नागौर व मारवाड मूंडवा स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जाएगा।
इसी तरह रेलगाडी संख्या 22463 दिल्ली सराय-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 29 अगस्त से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, इसके मार्ग के नोखा व देशनोक स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन होगा। रेलगाडी संख्या 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ एक्सप्रेस जो 24 अगस्त से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी, इसके मार्ग के सूरतगढ, महाजन, लूनकरनसर व लालगढ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
वहीं रेलगाडी संख्या 15909 डिब्रुगढ-लालगढ़ एक्सप्रेस जो 24 अगस्त से डिब्रुगढ़ से प्रस्थान करेगी, इसके मार्ग में सूरतगढ, महाजन, लूनकरनसर व लालगढ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसी प्रकार रेलगाडी संख्या 22997 झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो 27 अगस्त से झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी, इसके मार्ग के बीकानेर, लालगढ, लूनकरनसर व महाजन स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन होगा।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में फिलहाल इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन की समय सारिणी नहीं बताई गई है। अनुमान है कि जल्द ही रेलवे इन ट्रेनों के समय परिवर्तन संबंधित टाइम टेबल जारी करेगा।