7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान में किराए के मकान में रहने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपए

House Rent Allowance: आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 नवंबर है। लाभार्थी छात्र का राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dearness Allowance

केंद्र सरकार जुलाई 2025 के लिए Dearness Allowance (DA) 3% बढ़ाकर 58% कर सकती है। (फोटो : फ्री पिक)

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की तरफ से उन विद्यार्थियों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं जो शिक्षा के लिए घर से दूर अन्य शहरों में किराए के कमरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रोशन लाल ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को दस माह तक प्रतिमाह 2 हजार रुपए की राशि पुनर्भरण के रूप में दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 नवंबर है। लाभार्थी छात्र का राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है और वह किसी भी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा हो। योजना का लाभ केवल उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय विभाग की ओर से तय सीमा से अधिक नहीं है।

एससी, एसटी, और एमबीसी के छात्रों के लिए यह सीमा 2.5 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.5 लाख रुपए और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1 लाख रुपए रखी गई है। आवेदन करने के लिए छात्र ई-मित्र केंद्र पर जाकर एसएसओ आइडी का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: एम्स में पहले आईवीएफ शिशु का जन्म, शादी के 12 साल बाद दिवाली पर घर आई ‘लक्ष्मी’

वहीं राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, अनूपगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल ने छात्र हित में योजना की राशि 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग विभाग से की है।

यह भी पढ़ें- Viral Wedding Card: देवउठनी से पहले राजस्थान में जमकर वायरल हो रहा शादी का ये अनोखा कार्ड, बना चर्चा का विषय