
BJP - Congrees
राजस्थान चुनाव आयोग के अनुसार करणपुर विधानसभा सीट पर कुल 81.38 फीसद वोटिंग हुई है। करणपुर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल यानि 8 जनवरी को आएगा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी। उम्मीद है कि सुबह 11 बजे तक करणपुर विधानसभा चुनाव परिणाम का पता चल जाएगा। कौन जीतेगा भाजपा या कांग्रेस। करणपुर चुनाव में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंदर पाल सिंह टीटी और कांग्रेस प्रत्याशी रूपेन्दर सिंह हैं। दोनों ही पार्टियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इस चुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी सुरेंदर पाल सिंह टीटी को चुनाव होने से पहले ही मंत्री बना दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के इस कदम का जमकर विरोध किया। बस थोड़ा इंतजार कीजिए कल हो जाएगा खुलासा।
तीन चक्र में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने मतगणना के बारे में बताया कि ईवीएम के लिए 14 मेजें, पीबी के लिए 2 तथा ईटीपीबीएमएस के लिए एक मेज तय की गई है। मतगणना कक्ष में अधिकृत कार्मिक ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल की तीन घेरों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें - करणपुर विधानसभा सीट अब बनी हॉट सीट, भाजपा ने चला ऐसा दांव
पास के बाद ही मिलेगा प्रवेश
चुनाव आयोग से जारी प्राधिकार पत्र या संबंधित डीईओ या आरओ से जारी फोटो आई कार्ड से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। मीडियाकर्मी भी मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Karanpur Voting : बिना विधायक राज्यमंत्री बनाने पर सुरेंद्र पाल सिंह की सफाई, जवाब देकर सबको किया चुप
Updated on:
07 Jan 2024 03:38 pm
Published on:
07 Jan 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
