Rajasthan News : राजस्थान के श्रीगंगानगर से दुखद खबर। श्रीगंगानगर में किसान ने खुदकुशी की। वजह जानकर चौंक जाएंगे।
Rajasthan News : राजस्थान के श्रीगंगानगर से दुखद खबर। श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव बींझबायला में कर्जे से तंग आकर एक किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता बनवारीलाल सुथार ने एक बैंक पदमपुर से वर्ष 2021 में फाइनेंस पर ट्रैक्टर लिया था। ट्रैक्टर की नियमित किस्त अदा कर रहे थे। वर्ष 2024 में फसल अच्छी नहीं होने पर एक किस्त बकाया हो गई।
वीरेन्द्र सुथार के अनुसार इस किस्त की वसूली के लिए बैंक के रिकवरी कर्मचारी जगमीत, सुरेन्द्र, युवराज व अन्य तीन-चार जनों ने घर आकर पिता को धमकी दी। बैंकवालों ने ट्रैक्टर छीनने का डर दिखाया। किसान अगले महीने तक का वक्त मांग रहा था। अपनी बदनामी के डर से वह तनाव में आ गए।
तनाव में आए पिता ने 24 मार्च को खेत में जाकर कीटनाशक पी लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 28 मार्च को दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब चार बैंक कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।