
वर्ष 2004 आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धाजंलि
घड़साना.
सिंचाई पानी समस्या पर वर्ष 2004-2007 तक हुए रावला घड़साना किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शुक्रवार को कांग्रेेस पार्टी, आम आदमी पार्टी तथा सीपीएमआई के तत्वावधान में अलग-अलग हुए कार्यक्रमों मे श्रद्धाजंलि दी गई। नईमंडी घड़साना के किसान शहीद चौक पर संगठनों के सैंकड़ों नागरिकों, किसानों की ओर से पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। संगठनों की ओर से वर्ष 2004 वाले हालात वर्तमान में होने की आशंका जताई तथा नहरों में चार में दो ग्रुप में सिंचाई पानी नहीं देने की सरकार द्वारा घोषणा नहीं करने पर आठ नवम्बर से प्रशासन का घेराव तथा धरना की चेतावनी दी गई है।
कांग्रेस पार्टी की श्रद्धाजंलि समारोह कुम्हार धर्मशाला में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। वहीं आम आदमी पार्टी की सभा व्यापार मंडल भवन में हुई। जिसमें अध्यक्ष हीरालाल जाखड़, राजू जाट, अशोक नायक, गोपीराम गोदारा, राजेन्द्र सिंह सतराना आदि ने शहीद किसानों को नमन किया। आम आदमी पार्टी ने 8 नवम्बर से उपखंड मुख्यालय पर किसानों को सिंचाई पानी रेग्यूलेशन यथावत रखने की मांग करते हुए धरना देने की चेतावनी दी है। सभा में वर्ष 2004-07 तक चार साल चले किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सातों किसानों को याद किया गया।
किसान आंदोलन भाजपा के शासन में हुआ था। वर्तमान में भाजपा की सरकार है। किसानों को पूरा पानी नहीं देकर उजाडऩे के प्रयास का आरोप कांग्रेस पदाधिकारियों ने लगाए। किसानों ने रबी फसल में आगामी आठ नवम्बर से रेग्यूलेशन बदल कर बीस-पच्चीस दिन अन्तराल बाद नहरों में पानी चलाए जाने करने की आशंका पर विरोध जताया गया। कांग्रेस ने किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति तथा अन्य किसान संगठनों से सरकार के विरोध में सड़कों पर आने की अपील की। वहीं कांग्रेस पार्टी ने चार में से दो ग्रुप में पानी नहीं देने की स्थिति आठ नवम्बर को प्रशासन का घेराव के बाद धरना, मंडियां बंद, चक्काजाम आदि कर सरकार का विरोध जताया जाएगा।
श्रद्धाजंलि सभा को पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश गौड़, किसान नेता वल्लभ कोचर, पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल, जिला सचिव हेतराम सिंगाठिया, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जुगताराम पन्नु, एससी प्रकोष्ठ व पूर्व सरपंच धनपत मेघवाल, राजू बिश्रोई, गंगमूल डेयरी पूर्व डायरेक्टर बुधराम बिश्रोई, नगर अध्यक्ष राजपाल धारणी, जिला महासचिव चन्द्रभान लेघा, जिला सचिव संजय पूनिया, किसान कांग्रेस के देवीलाल निठारवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद छिम्पा एवं सुशील कड़वासरा, बिश्रोई सभा उपाध्यक्ष, राजेश जाखड़ आदि ने शहीद किसानों को श्रद्धाजंलि देते हुए विचार रखे। श्रद्धाजंलि सभा के बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुलदीप इन्दौरा के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला तथा एसडीएम को किसानों की मांगों का ज्ञापन देते हुए सात नवम्बर तक समाधान नहीं होने पर आठ नवम्बर को घेराव की चेतावनी दी है।
Published on:
28 Oct 2017 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
