
Sri Ganganagar Nagar Parishad Election 2019 BJP councillor latest news
श्रीगंगानगर.
( Sri Ganganagar nagar parishad Election 2019 ) भाजपा तथा भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षदों की बाड़ाबंदी सिरसा ( हरियाणा ) में की गई है। इस बाड़े में रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ( Minister Arjun Ram Meghwal ) भी पहुंचे। मेघवाल ने पार्षदों को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि श्रीगंगानगर नगर परिषद में BJP का बोर्ड बनेगा।
इन्होंने भी किया पार्षदों को संबोधित ( sri ganganagar news )
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने भी पार्षदों की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम धारीवाल, मुख्त्यार सिंह, चंद्रशेखर गौड़, शिव स्वामी और प्रवक्ता रतन गणेश गढिय़ा भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कही ये बात...
पार्षदों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि भाजपा के 24 पार्षदों के अलावा पार्टी की विचारधारा वाले 12 निर्दलीय पार्षदों के सहयोग से 26 नवम्बर को श्रीगंगानगर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा। जो पूरे 5 साल शहर का चहुंमुखी विकास करवाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
25 Nov 2019 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
