
तस्करों की गाड़ी ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर (फोटो- पत्रिका)
श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर में डोडा पोस्त तस्करों की गाड़ी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने के दौरान अनियंत्रित हो गई। इस गाड़ी ने आसपास खड़े लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें समेजा पुलिस थाने की गाड़ी के ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में कानाराम और कृष्ण के अलावा पुलिस की अनुबंधित गाड़ी 112 का चालक सुनील बताया जा रहा है।
घायलों का उपचार जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समेजा पुलिस को पिकअप गाड़ी से नशा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर समेजा पुलिस ने कालू्वाला ढाबा चौक पर नाकाबंदी की।
तेज गति से आई पिकअप गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए दुकानों के आगे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक हुई इस घटना से एक बारगी तो दुकानदार सहम गए, लेकिन इस बाद उन्होंने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ तस्करों ने गाड़ी समेजा क्षेत्र से भारतमाला होते हुए रायसिंहनगर हांडा चौक होते हुए श्री विजयनगर रोड बाजूवाला चौराहे से कालू वाला ढाबा पहुंचने की आशंका के चलते बाजू वाला चौराहे पर भी नाका लगाया गया था। तस्करों ने गाड़ी को खिसिया होते हुए कालू वाला ढाबा की तरफ गाड़ी दौड़ा दिया।
दुर्घटना स्थल थाना क्षेत्र को लेकर भी पुलिस कर्मियों में असमंजस की स्थिति रही। क्योंकि कालू वाला ढाबा में एक तरफ तो रामसिंहपुर पुलिस थाना लगता है तो दूसरी तरफ समेजा पुलिस थाना तथा कुछ एरिया राइस नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। इसमें अधिकार क्षेत्र को लेकर भी पुलिसकर्मियों में असमंजस बना रहा।
Published on:
24 Jun 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
