3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर: डोडा पोस्त लदी तस्करों की गाड़ी पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए टेंट में घुसी, 3 पुलिसकर्मी समेत 2 ग्रामीण घायल

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में तस्करों की गाड़ी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने के दौरान अनियंत्रित हो गई। इस दौरान समेजा थाना पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

तस्करों की गाड़ी ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर (फोटो- पत्रिका)

श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर में डोडा पोस्त तस्करों की गाड़ी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने के दौरान अनियंत्रित हो गई। इस गाड़ी ने आसपास खड़े लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें समेजा पुलिस थाने की गाड़ी के ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में कानाराम और कृष्ण के अलावा पुलिस की अनुबंधित गाड़ी 112 का चालक सुनील बताया जा रहा है।


घायलों का उपचार जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समेजा पुलिस को पिकअप गाड़ी से नशा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर समेजा पुलिस ने कालू्वाला ढाबा चौक पर नाकाबंदी की।

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर से तस्करी का सरगना बना चिमाराम, न मोबाइल रखता था न वाहन चलाता था, फिर भी पुलिस को 6 साल छकाया


टक्कर मारते हुए खड़े वाहनों को चपेट में लिया


तेज गति से आई पिकअप गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए दुकानों के आगे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक हुई इस घटना से एक बारगी तो दुकानदार सहम गए, लेकिन इस बाद उन्होंने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।


तस्करों की गाड़ी के पीछे लगी हुई थी पुलिस की गाड़ी


बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ तस्करों ने गाड़ी समेजा क्षेत्र से भारतमाला होते हुए रायसिंहनगर हांडा चौक होते हुए श्री विजयनगर रोड बाजूवाला चौराहे से कालू वाला ढाबा पहुंचने की आशंका के चलते बाजू वाला चौराहे पर भी नाका लगाया गया था। तस्करों ने गाड़ी को खिसिया होते हुए कालू वाला ढाबा की तरफ गाड़ी दौड़ा दिया।


थाना क्षेत्र को लेकर भी बना रहा है असमंजस


दुर्घटना स्थल थाना क्षेत्र को लेकर भी पुलिस कर्मियों में असमंजस की स्थिति रही। क्योंकि कालू वाला ढाबा में एक तरफ तो रामसिंहपुर पुलिस थाना लगता है तो दूसरी तरफ समेजा पुलिस थाना तथा कुछ एरिया राइस नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। इसमें अधिकार क्षेत्र को लेकर भी पुलिसकर्मियों में असमंजस बना रहा।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग