
मनरेगा में श्रीगंगानगर दूसरे नंबर पर
श्रीगंगानगर.
कृषि बाहुल्य श्रीगंगानगर जिले में मई और जून में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार ही नहीं मिल रहा था वहीं, अब इसके स्थित उल्टी हो रखी है। अब मनरेगा में श्रीगंगानगर जिले की 336 ग्राम पंचायतों में से 328 ग्राम पंचायतों में महानेरगा के तहत कार्य चल रहा है और रिकॉर्ड श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। राज्य में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने में श्रीगंगानगर जिला दूसरे नंबर पर है। इस समय जिले में एक लाख 16 हजार 517 लैबर को प्रतिदिन मनरेगा में काम मिल रहा है। राज्य में एक नंबर स्थान पर बाड़मेर जिला है जहां एक लाख 32 हजार 228 मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। राज्य की 9893 ग्राम पंचायतों में 8588 ग्राम पंचायतों में 17 लाख 19 हजार 591 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मई व जून में हाड़ी का सीजन समाप्त होने के बाद मजदूर वर्ग खेतीबाड़ी से खाली हो गए थे और मनरेगा तकनीकी अधिकारी और संविदा पर कार्य हड़ताल पर चले गए। इस कारण जिले में श्रमिकों को मुश्किल से 15 हजार को ही रोजगार मिल रहा था। अब जिले में 2008 के बाद एक रिकॉर्ड लैबर चल रही है।
बीडीओ को किया था पाबंद
मनरेगा श्रमिकों की हड़ताल समाप्त करवाने के बाद जिला परिषद सीईओ ने पंचायत समिति श्रीगंगानगर, सादुलशहर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर,अनूपगढ़, घड़साना व सूरतगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत में 300 लैबर को काम देने के लिए पाबंद किया गया। सीईओ का कहना है कि जिले में एक लाख 800 श्रमिकों को प्रतिदिन मजदूरी मिलनी चाहिए। थोड़ी सख्त की तो रिकॉर्ड मनरेगा श्रमिकों की संख्या बढ़ गई।
टॉप थ्री लैबर जिले
बाड़मेर एक लाख 32 हजार 228
श्रीगंगानगर एक लाख 16 हजार 517
अजमेर एक लाख 4 हजार 453
फैक्ट फाइल
क्या है मनरेगा टाइम सुबह 6.30 से 2 बजे (बीच में आधा घंटा आराम)।
मनरेगा मजदूर को प्रति दिन मजदूरी मिलती है 192 रुपए
मनरेगा मजदूर को एक साल में काम मिलता है 100 दिन
श्रीगंगानगर जिले में ग्राम पंचायतें 336
जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है 8
जिले में मनरेगा में ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है 328
जिले में मनरेगा में लैबर को काम मिल रहा है 1 लाख 16 हजार 517
राज्य की स्थिति
राज्य में ग्राम पंचायतें 9893
ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य चल रहा है 8588
मनरेगा में लैबर को काम मिल रहा है 17 लाख 19 हजार 591
श्रीगंगानगर जिले में एक लाख 16 हजार मनरेगा श्रमिकों को रोजगार प्रतिदिन दिया जा रहा है। राज्य में श्रीगंगानगर जिला दूसरे नंबर पर चल रहा है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया गया है और बीडीओ को पाबंद किया गया कि कोई भी श्रमिक काम की मांग कर रहा है तो उसको रोजगार दिया जाना चाहिए।
-चिन्मयी गोपाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद, श्रीगंगानगर।
Published on:
10 Jul 2018 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
