
आत्महत्या की कोशिश में ट्रेन के आगे आया मेधावी विद्यार्थी, बाजू से कटकर अलग हुआ हाथ
सादुलशहर.
रेलगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या करने की कोशिश ( student Attempt Suicide in sri ganganagar ) में युवक अपना हाथ गवां बैठा, जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
प्रत्यादर्शियों ने बताया कि सादुलपुर से सुरतगढ़ जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी सायं करीब 6 बजे सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी कि श्री दुर्गा मन्दिर रेलवे फाटक के पास अचानक एक युवक ने गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या (man Attempt suicide) करने की कोशिश की, गाड़ी की चपेट में आने से सादुलशहर तहसील क्षेत्र के गांव करड़वाला निवासी गोवर्धन पुत्र मोहनलाल बावरी (23) का दायां हाथ बाजू के पास से कटकर अलग हो गया। आसपास के एकत्रित लोगों ने रेल की पटरियों से कटे हुए हाथ सहित उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा तथा अधिक खून स्त्राव न हो इसलिए उसकी बाजू को कपड़े आदि से बांध दिया ( hand cut ) तथा इसकी सूचना तुरन्त 108 एम्बुलेंस को दी।
मेघावी विद्यार्थी है...
चिकित्सालय में डयूटी पर चिकित्सक डॉ. विरेन्द्र सिंह व नर्सिंग स्टाफ ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। चिकित्सालय में पहुंचे गोवर्धन के मामा कृष्णलाल पुत्र देवीलाल बावरी ने बताया कि गोवर्धन के माता-पिता का देहान्त उसके बचपन में हो गया था तथा यह तीन भाई हैं। गोर्वधन गांव करड़वाला के राजकीय विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत है तथा मेघावी विद्यार्थी होने के कारण शिक्षा विभाग की योजना के तहत उसे लैपटॉप भी मिला हुआ है तथा गोवर्धन आज ही हनुमानगढ़ से आया था।
हालत खतरे से बाहर
डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि गोवर्धन के सिर में भी चोट आई है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सालय में शल्य चिकित्सक भी नियुक्त किया गया है, लेकिन इस समय चिकित्सक अवकाश पर था।
यह भी पढ़ें..
Updated on:
15 Jul 2019 12:55 am
Published on:
14 Jul 2019 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
