8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर में मिली बमनुमा वस्तु, क्षेत्र में फैली सनसनी, सेना करेगी जांच

श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर है। अनूपगढ़ जिले के गांव 92 जीबी के एक खेत में बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना है। संदिग्ध वस्तु मिलने के साथ ही गांव में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_patrika_photo_.jpg

अनूपगढ़ 92 जीबी में मिली बमनुमा वस्तु |

श्रीगंगानगर/अनूपगढ़ । श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर है। अनूपगढ़ जिले के गांव 92 जीबी के एक खेत में बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना है। संदिग्ध वस्तु मिलने के साथ ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वस्तु के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतें हुए किसी को भी पास जाने पर पाबंदी लगा दी। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मौका मुआयना किया और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 के लिए बीएड डिग्रीधारी पात्र नहीं

जानकारी के अनुसार गांव 92 जीबी के जग्गा सिंह पुत्र बख्शीस सिंह के खेत में काम कर रहे किसानों को बमनुमा वस्तु दिखाई देने पर किसान एक बारगी घबरा गए,उन्होंनें इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खेत में मिली बमनुमा वस्तु के चारों तरफ मिट्टी भर कर थैले रखवा दिए तथा आस-पास किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी।

यह भी पढ़ें : शादी में मिली बाइक स्टार्ट नहीं कर पाया दूल्हा, अजीबोगरीब हरकत देख हंसने लगी महिलाएं

थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड़ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भेजा गया है ताकि बमनुमा वस्तु के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सुरक्षा की मौके पर मौजूद है। थानाधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना पत्र लिखकर सेना को भी दी गई है, सेना आने के बाद बमनुमा वस्तु की जांच की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि यह मोर्टार बम की तरह है,जिसके जिंदा होने के संभावनाओं से इंकार नहीं किया सकता हैं।