
अनूपगढ़ 92 जीबी में मिली बमनुमा वस्तु |
श्रीगंगानगर/अनूपगढ़ । श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर है। अनूपगढ़ जिले के गांव 92 जीबी के एक खेत में बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना है। संदिग्ध वस्तु मिलने के साथ ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वस्तु के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतें हुए किसी को भी पास जाने पर पाबंदी लगा दी। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मौका मुआयना किया और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार गांव 92 जीबी के जग्गा सिंह पुत्र बख्शीस सिंह के खेत में काम कर रहे किसानों को बमनुमा वस्तु दिखाई देने पर किसान एक बारगी घबरा गए,उन्होंनें इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खेत में मिली बमनुमा वस्तु के चारों तरफ मिट्टी भर कर थैले रखवा दिए तथा आस-पास किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी।
थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड़ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भेजा गया है ताकि बमनुमा वस्तु के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सुरक्षा की मौके पर मौजूद है। थानाधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना पत्र लिखकर सेना को भी दी गई है, सेना आने के बाद बमनुमा वस्तु की जांच की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि यह मोर्टार बम की तरह है,जिसके जिंदा होने के संभावनाओं से इंकार नहीं किया सकता हैं।
Published on:
13 Aug 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
