6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

वीर गाथा प्रोजेक्ट: स्कूली विद्यार्थी जीतेंगे 10 हजार रुपए और नेशनल अवार्ड

-वीरों के जीवन और बलिदान से जुड़ेंगे नौनिहाल -इस संस्करण में प्रविष्टियां जमा करने के लिए 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने मिशन वीर गाथा एडिशन-3 की शुरुआत कर दी है। इस मिशन का उद्देश्य देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिए विद्यार्थियों में बहादुरी और देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को 3 साल पहले 2021 में शुरू किया था। जिसकी सफलता के बाद ही वीर गाथा के चौथे संस्करण की शुरूआत की गई है। गौरतलब है कि वीर गाथा संस्करण का पहला प्रोजेक्ट अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक किया गया था। अब वीर गाथा परियोजना के इस संस्करण में प्रविष्टियां जमा करने के लिए 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। जबकि इस प्रोजेक्ट का आयोजन 11 नवंबर तक किया जाएगा।

-मूल्यांकन में रहेंगे 3 चरण

  • प्रोजेक्ट वीरगाथा संस्करण-4 लॉन्च करने के बाद प्रतियोगिता में कक्षा 3-12 के विद्यार्थी भाग लेकर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें कला-एकीकृत गतिविधियां जैसे कविता, निबंध, कहानी, पैराग्राफ, पेंटिंग, ड्राइंग, वीडियो छात्रों के लिए परियोजना गतिविधियों के रूप में माना जा सकता है। इसमें प्रतिभागियों का मूल्यांकन 3 स्तर पर किया जाएगा।

-प्रतियोगिताओं के लिए यूं रहेंगी 4 श्रेणियां

  • कक्षा तीसरी से 5 वीं = 150 शब्द की कविता या कहानी
  • कक्षा छठी से 8वीं= 300 शब्द की कविता या कहानी
  • कक्षा 9 वीं व 10वीं= 750 शब्द की कविता या निबंध
  • कक्षा 11 वीं व 12वीं = 1000 शब्द की कविता या निबंध

टॉपिक एक्सपर्ट--भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

  • प्रश्न:क्या इस प्रोजेक्ट में केवल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी हिस्सा ले सकतें हैं?
  • उत्तर: नहीं,सीबीएसई के साथ-साथ आरबीएसई और अन्य राज्य बोर्ड के विद्यार्थी भी भागीदारी कर सकतें हैं। इसमें जिला स्तर पर 4, राज्य स्तर पर 8 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 100 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा।
  • प्रश्न: वीर गाथा प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों के लिए सुझावात्मक टॉपिक क्या हैं?
  • उत्तर: इसमें मुख्यत: वीरता पुरस्कार विजेताओं से साहस,शौर्य और निस्वार्थता के मूल्यों का संचार, दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प,मानक जीवन जीने का अवसर तथा भारत के सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरणा से जुड़े टॉपिक रहेंगे।
  • प्रश्न: इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी?
  • उत्तर: स्कूलों के सभी भाग लेने वाले छात्रों को रक्षा मंत्रालय के वीरता पुरस्कार पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकृत छात्रों को एक यूनिक आइडी दी जाएगी जिसके तहत प्रविष्टियां जमा की जा सकेंगी।
  • प्रश्न: चयनित विद्यार्थियों को इस प्रोजेक्ट के क्या विशेष फायदे रहेंगे।
  • उत्तर:सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रविष्टियों को रक्षा मंत्रालय की ओर से 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के अलावा पोर्टल पर प्रोजेक्ट अपलोड करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही इससे हुनरमंद बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है।