2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अरूचि के चलते गुणवता जांच लैंब पर लगा ताला

मण्डी अधिकारियों की माने तो लैब में नरमा कपास की जांचने के लिए निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।

2 min read
Google source verification
lock on testing lab

lock on testing lab

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). क्षेत्र में नरमे की बम्पर पैदावार होने की वजह से नई धानमण्डी में नरमे की आवक बढ़ रही है। लेकिन किसान नरमे की गुणवत्ता की जांच करवाने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण निशुल्क जांच कार्य के लिए संचालित नरमा कपास ग्रेडिंग लैब पर भी ताले लगे हुए हैं। मण्डी अधिकारियों की माने तो लैब में नरमा कपास की जांचने के लिए निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। इसके बावजूद किसान लैब का फायदा नहीं उठा रहे हैं। केन्द्र सरकार की कपास प्रोद्यौगिक योजना(टीएमसी) के तहत कृषि विपणन बोर्ड की ओर से नई धान मण्डी के मुख्य गेट के पास वर्ष २००९ में नरमा कपास ग्रेडिंग लैब स्थापित की गई।

Video: गुरुओं की कही बानी कल्याणकारी

लेकिन इसके बाद यह योजना ठण्डे बस्ते में चली गई। करीब डेढ़ साल पूर्व नरमा कपास की गुणवता जांचने की मशीन अनूपगढ़ के कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय से यहां सूरतगढ़ के कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय में पहुंची। वर्ष २०१५ को नवम्बर माह में हनुमानगढ़ के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने कृषि उपज मण्डी समिति सचिव को आदेश जारी कर कपास ग्रेडिंग लैब को चालू करने के निर्देश जारी किए। समिति की ओर से नई धानमण्डी के मुख्य गेट के पास एक कमरे में लैब को पुन: चालू किया गया। इसके बावजूद किसान इस सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं।

Video: डांडिया चढ़ा परवान पर, जगह - जगह दिखे गुजरती रंग

लिया जा चुका है प्रशिक्षण

कृषि उपज मण्डी समिति के कनिष्ठ लिपिक दुलाराम भाटी ने वर्ष २००६ में नागपुर में नरमा कपास के साथ साथ सरसों की गुणवत्ता की जांच के लिए बारह दिवसीय प्रशिक्षण लिया था। इसके तहत नरमा-कपास के अलावा सरसों की गुणवत्ता की बारीकी से पहचान करने के बारे में बताया गया। लैब में किसान स्वयं भी नरमा कपास की ढेरी का सैम्पल कपास ग्रेडिंग लैब ला सकता है। यहां कर्मचारी मशीन में नरमा-कपास को डालेंगे। इसके बाद रूई व बिनौला अलग अलग हो जाएगा। इसमें कृषि जिन्स की गुणवता का पता चलेगा।

Video: अब कैसे होगा कुपोषित बच्चों का इलाज

नहीं है जानकारी

किसान मनीराम, सहीराम, पृथ्वीराज, ज्ञानाराम, दलीप, सोहनलाल, मोहनलाल आदि के अनुसार मण्डी में इस सीजन में नरमे आवक लेकर आए हैं। लेकिन अभी तक उनके पास नरमा की निशुल्क जांच की सुविधा की जानकारी नहीं है। मण्डी समिति को भी कार्यालय के बाहर बोर्ड लगाना चाहिए ताकि किसान भी इस लैब का फायदा उठा सके।

Video: श्रीगंगानगर में आर एस एस का पथ संचलन

सरसों जांच की भी सुविधा

कपास ग्रेडिंग लैब में सरसों की गुणवता जांचने के लिए भी मशीन उपलब्ध है। इस मशीन का इस्तेमाल सरसों के सीजन में शुरु नहीं हो सका। मशीन में सरसों की नमी के बारे में वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी। यह कार्य भी कृषि उपज मण्डी समिति के अधीन रहेगा। इस सुविधा का भी किसानों ने अभी तक लाभ नहीं उठाया है।

Video: साहब! ये भर्ती नहीं मनमर्जी हुई

नहीं आ रहे किसान

मण्डी की ओर से स्थापित लैब में नरमा कपास की गुणवता की जांच के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसके बावजूद किसान फसल की गुणवता जंचवाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं।- दुलाराम भाटी, प्रभारी नरमा कपास ग्रेडिंग लैब, कृषि उपज मण्डी समिति, सूरतगढ़

यूआईटी ने की धक्काशाही!


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग